राहुल सर से बात हो सकती है क्या…Viral सब्जीवाले रामेश्वर ने Rahul Gandhi के लिए कही ये बात
Uttar Pradesh News: बीते तीन दिनों से टमाटर ऐसा सुर्ख हुआ है कि इसका असर सीधा आपके घर के बजट पर पड़ा है. आलू-प्याज और…
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News: बीते तीन दिनों से टमाटर ऐसा सुर्ख हुआ है कि इसका असर सीधा आपके घर के बजट पर पड़ा है. आलू-प्याज और टमाटर रसोई की ऐसी तीन जरूरतें हैं जो न हों तो रसोई का स्वाद बिगड़ जाता है और इनके दाम बढ़ जाएं तो घर का बजट. टमाटर के बढ़े दामों का असर इसके खरीदने वाले ही नहीं बल्कि बेचने वालों पर भी पड़ा है. टमाटर के बढ़ें कीमतों के बीच राजधानी दिल्ली के आजादपुर मंडी से बीते दिनों एक सब्जीवाले का वीडियो वायरल हुआ था. सब्जी विक्रेता से जब रिपोर्टर ने इस बारे में बात की तो उसके आंसू छलक आए. वह खामोश हो गए और इस खामोशी ने उनकी बेबसी बयां कर दी. इस सब्जी विक्रेता का एक वीडियो फिर से सामने आया है.









