लेटेस्ट न्यूज़

UP POLICE:प्रतापगढ़ में पुलिसवालों ने जो किया सुनेंगे तो होश उड़ जाएंगे!

यूपी तक

UP POLICE:प्रतापगढ़ में पुलिसवालों ने जो किया सुनेंगे तो होश उड़ जाएंगे!

ADVERTISEMENT

social share

ये शख्स जो अथाह दर्द में है..बार बार नाम ले रहा है उसको दर्द देने वालों का..और जिनका का वो नाम ले रहा है वो कोइ गुंडे माफिया नहीं,कोई बड़े क्रिमिनल नहीं,,खाकी वाले गुंडे हैं..जी खाकी वाले गुंडे..जिन्होंने दानिश नाम के इस शख्स का जो हाल किया किया कि पूछिए मत..पुलिस की ये गुडंई, ये बर्बरता सामने आई है प्रतापगढ़ में..जहां देल्हूपुर के रहने वाले 19 साल के पॉलिटेक्निक के छात्र मोहम्मद दानिश उर्फ कैफ को बुरी तरह से पीटने का आरोप पुलिसवालों पर लगा है..घटना 10 मई की शाम की बताई जा रही है..आरोप है कि उस शाम जब दानिश छितपालगढ़ बाजार से अपने घर पुरैला जा रहा था..तो चेकिंग के नाम पर उसकी बाइक को पुलिसवालों ने चेकिंग के नाम पर रोका,और फिर ड्राइविंग लाइसेंस ना दिखाने पर पुलिसवालों ने पहले गंदी गालियां दी और इस दौरान दानिश और पुलिस वालों की बहस भी होती है..फिर दानिश को थाने में ले जाकर मारा-पीटा जाता है और बिजली के झटके भी दिए गए..आप खुद सुनिए कैसे दानिश अपने साथ हुई बर्बरता को बयां करता है #UPT057