योगी सरकार 2.0 में कानपुर से किसी नेता को मंत्री नहीं बनाए जाने पर लोगों ने क्या कहा?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली, मगर योगी…

social share
google news

योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को दोबारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उनके साथ 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली, मगर योगी सरकार 2.0 में कानपुर का प्रतिनिधित्व गायब नजर आया.

ADVERTISEMENT

ऐसा लंबे समय बाद देखने को मिला है कि कानपुर से किसी नेता को मंत्री नहीं बनाया गया. योगी सरकार 2.0 में कानपुर का प्रतिनिधित्व गायब रहने पर क्या सोचते हैं खुद कानपुर के लोग. आइए जानते हैं…

स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र ने कहा, “कानपुर की जनता ने बीजेपी को 7 विधायक दिए हैं. पूरे यूपी में कानपुर सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला शहर है. उसके बावजूद एक भी मंत्री पद नहीं दिया गया. इससे कानपुर की जनता के अंदर बहुत रोष है. यहां दो मंत्रियों की जरूरत है. अगर दो मंत्री होते तो कानपुर की दिशा और विकास पर बहुत जोर दिता जाता. जिससे इसका फायदा बीजेपी को 2024 के चुनाव में होता.”

कानपुर के रहने वाले रविंद्र सिंह ने कहा, “कानपुर शहर से 7 विधायक बीजेपी को दिए गए हैं. कभी ऐसा देखने को नहीं मिला है कि यूपी विधानसभा में कानुपर का प्रतिनिधित्व नहीं हो. इससे पहले सतीश महाना और नीलिमा कटियार को मंत्री बनाया गया था…सतीश महाना जैसे नेता को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया जाना बहुत ही चिंता और खेद का विषय है.”

वहीं डॉ. हेमंत ने कहा, “कानपुर के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि कोई मंत्री ना बना हो. अगर एक-दो मंत्री कानपुर से योगी सरकार में मंत्री बना दिए जाते हैं तो कानपुर का विकास तेजी से होगा. हम योगी जी से अपेक्षा करते हैं कि हमारे शहर से किसी न किसी को मंत्री बनाया जाए.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

(अन्य लोगों ने भी अपनी-अपनी राय रखी, जिसे ऊपर दिए गए वीडियो में देखा जा सकता है.)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT