Yogi Adityanath Bulldozer Video: योगी आदित्यनाथ के चक्कर में राजस्थान में लग गई बुल्डोज़र की लाइन!
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसी ही राजस्थान पहुंचे, तो पूरी सड़क बुल्डोज़र से पट गई.
ADVERTISEMENT
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसी ही राजस्थान पहुंचे, तो पूरी सड़क बुल्डोज़र से पट गई.
ADVERTISEMENT
पता चली जा ला सगरो संसार के, निकले जा जब काफिला आदित्यनाथ के. .. गुरू, बिल्कुल सही पकड़े हैं. ये काफिला किसी ओर का नही है, बल्कि उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का है. वैसे तो नेताओ के काफिले में लोग 100-200 गाड़ियां गिनते हैं. लेकिन यहां आप बस बुल्डोज़र गिनिए. ये वही, बुल्डोजर है जो यूपी में बलौस चलते हैं, लेकिन अबकी बारी थी राजस्थान की. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ जैसी ही राजस्थान पहुंचे, तो पूरी सड़क बुल्डोज़र से पट गई. स्वागत में बुल्डोज़र ही बुल्डोजर. जहां योगी आदित्यनाथ जा रहे थे. वहां-वहां ये इनके ऊपर फूल बरसा रहे थे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT