Viral : हिंदू संगठन ने मंदिर को घेरा.. कहा,’मुस्लिम महिला ने मंदिर में पढ़ी नमाज़’.. खूब मचा बवाल!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral : हिंदू संगठन ने मंदिर को घेरा.. कहा,’मुस्लिम महिला ने मंदिर में पढ़ी नमाज़’.. खूब मचा बवाल!

social share
google news

ये वीडियो लखीमपुर खीरी जिले का है.. जहां आरोप लगाया गया कि मंदिर परिसर में एक मुस्लिम महिला द्वारा नमाज़ पढ़ा गया.. इस खबर के फैलते ही आस पास के इलाकों में हड़कंप मच गया.. दूर दूर से लोग आकर मंदिर में देखने लगे.. आखिर कौन थी ये महिला.. देखते ही देखते मंदिर परिसर में हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया.. 

ADVERTISEMENT

दरअसल ये मामला लखीमपुर खीरी जिले में पलिया थाना क्षेत्र के कस्बे में बने एक मंदिर परिसर का है.. इसी परिसर में सुधीर गुप्ता नाम के व्यापारी की एक दुकान है.. इसी दुकान के लिए सुधीर गुप्ता की पत्नी ने साफ सफाई करने के लिए मुस्लिम महिला को काम पर रखा था.. बताया जा रहा है कि इसी बीच कुछ लोगों ने एकदम हंगामा शुरू कर दिया.. कि मुस्लिम महिला ने मंदिर परिसर में नमाज अदा की है और यह खबर जमकर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.. आस पास के लोग इसकी चर्चा करने लगे.. मंदिर में हिंदू संगठन के लोग इक्कठा होने लगे.. हंगामे को देख लखीमपुर खीरी के एसपी ने गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच एडिशनल एसपी को सौंप दी और कथित तौर पर मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने वाली मुस्लिम महिला को पूछताछ के लिए कोतवाली भेज दिया गया.. हालांकि इस मामले को लेकर सुधीर गुप्ता का कहना था.. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

As soon as the news of a Muslim woman offering Namaz in the premises of a temple built in the town of Palia police station area in Lakhimpur Kheri district went viral on social media, people associated with the Hindu organization started creating ruckus in the temple premises. Lakhimpur Kheri district SP took the matter seriously and handed over the investigation to the Additional SP and sent the Muslim woman offering Namaz in the temple premises to Kotwali for questioning.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT