पब्जी से प्यार में लव जी बने सीमा हैदर और सचिन ये नाम सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुका है….गुत्थी जितनी सुलझ नहीं रही है उतनी अब उलझ रही है…मामले की जांच कर रही केन्द्रीय जांच एजेंसियों को अहम जानकारी मिली है…किसी तीसरे शख्स की मदद से पूरी तैयारी के साथ सीमा को भारतीय सीमा में दाखिल करवाया गया था.