Viral Video : भगवाधारी ने ‘मुख्तार’ पर तान दी बंदूक..दीं गंदी-गंदी गालियां लेकिन नाप दिए गए!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral Video : भगवाधारी ने ‘मुख्तार’ पर तान दी बंदूक..दीं गंदी-गंदी गालियां लेकिन नाप दिए गए!

social share
google news

गाजीपुर के कासिमाबाद क्षेत्र के डाहीं गांव के सोनू सिंह का लेनदेन के मामले में पिस्टल लहराते हुए एक व्यक्ति को धमकी देते वीडियो वायरल हुआ है। आरोपी करीब चार महीने पहले जेल से बाहर आया था। इस पर हत्या समेत 16 मुकदमे दर्ज हैं। पीड़ित व्यक्ति की तहरीर पर पुलिस अधीक्षक ने सोमवार को सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सोमवार की देर शाम दबिश दी।

ADVERTISEMENT

कासिमाबाद थाना क्षेत्र के डाहीं ग्राम निवासी सोनू सिंह के खिलाफ गांव के मुख्तार राइनी ने सोमवार को कासिमाबाद कोतवाली में तहरीर दी। बताया कि रिंकू तिवारी निवासी ग्राम गंगौली थाना कोतवाली कासिमाबाद से खेती करने के लिए उसने जमीन किराए पर ली थी। इसके एवज में कुल 70 हजार रुपये देने थे। इसमें से 54 हजार रुपए का भुगतान कर दिया है। शेष 16 हजार बाकी है। इसी धनराशि को दिलाने के लिए रिंकू तिवारी ने सोनू सिंह को बुलाया था। सोनू ने पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी

Viral Video: The saffron man pointed a gun at ‘Mukhtar’… gave dirty abuses but was measured!

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT