Viral: BJP विधायक बोले,’अब योगी जी राज में हॉलीवुड फिल्म देखने का मजा लाइव मिल रहा,कभी गाड़ी पलटना..’
Viral: BJP विधायक बोले,’अब योगी जी राज में हॉलीवुड फिल्म देखने का मजा लाइव मिल रहा,कभी गाड़ी पलटना..’
ADVERTISEMENT
Viral: BJP विधायक बोले,’अब योगी जी राज में हॉलीवुड फिल्म देखने का मजा लाइव मिल रहा,कभी गाड़ी पलटना..’
ये हैं बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी.. जिनका ये बयान सोशल मीडिया पर बहुत वायरल है.. यूपी में निकाय चुनाव को लेकर बीजेपी की ताबड़तोड़ जनसभाए हो रही हैं.. इसी कड़ी में.. शुक्रवार को देवरिया में नगरपालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया.. इस दौरान मंच पर डिप्टी सीएम बृजेश पाठक.. कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के साथ तमाम नेता मौजूद थे.. इस दौरान बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी.. ने कहा कि यूपी में हॉलिवुड की पिच्चर का मजा मिल रहा है. योगी सरकार पार्ट 1 में माफियाओं की गाड़ी पलट रही थी.. और अब पार्ट 2 सरकार में माफिया मिट्टी में मिल रहे हैं