Varanasi Tak: नाव संचालन ठप करके हजारों नाविकों ने किया प्रदर्शन, जानें पूरा मामला

रोशन जायसवाल

ADVERTISEMENT

वाराणसी जिले में पिछले हफ्ते हुए नाव हादसे में खुशकिस्मती से किसी की जान नहीं गई थी और सभी 34 यात्रियों को नाविक समाज के…

social share
google news

वाराणसी जिले में पिछले हफ्ते हुए नाव हादसे में खुशकिस्मती से किसी की जान नहीं गई थी और सभी 34 यात्रियों को नाविक समाज के गोताखोरों ने बचा लिया था. लेकिन इस घटना के बाद से ही वाराणसी पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की तरफ से नौका चालकों पर सख्ती कर दी गई है.

ADVERTISEMENT

सख्ती के विरोध में हजारों की संख्या में नाविक समाज के लोग लामबंद हो गए हैं और गुरुवार को इसी कड़ी में अपनी-अपनी नावों का संचालन ठप करके दशाश्वमेध घाट पर आयोजित महापंचायत में हिस्सा लेने पहुंच गए. इस दौरान नाविकों ने निर्णय भी लिया कि अब से वह पुलिस-प्रशासन के किसी भी राहत-बचाव कार्य और गोताखोरी में साथ नहीं देगें.

वाराणसी में हुए नाव हादसे के बाद पुलिस-प्रशासन और नगर निगम की तरफ से हजारों नाविकों पर सख्ती नाविकों को रास नहीं आ रही है. इसी वजह से नाविक समाज के लोगों ने गुरुवार सुबह से ही गंगा में हजारों की संख्या में अपनी-अपनी नावों का संचालन ठप कर दिया और दशाश्वमेध घाट पर महापंचायत करके बैठक की.

बैठक के दौरान जमकर नारेबाजी भी हुई और नाविकों ने यह फैसला लिया कि वह बताए गए सभी दिशा-निर्देशों और सुरक्षा मानकों का पालन करेंगे और इसी बात को समझाने के लिए उन्होंने गुरुवार को बैठक भी बुलाई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मगर साथ में नाविकों ने यह भी फैसला लिया है कि वह अब से पुलिस-प्रशासन के किसी भी राहत-बचाव कार्य या गोताखोरी के आदेश को न तो मानेंगे और ना ही साथ देंगे.

इस मामले से जुड़ी वीडियो रिपोर्ट को खबर की शुरुआत में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

ADVERTISEMENT

वाराणसी: बाढ़ ने ‘गंगापुत्र’ मल्लाहों की छिनी रोजी-रोटी, डूबा घर, नाव पर कट रही जिंदगी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT