Mayawati Action:शिंदे क्या आए इन दिग्गज BSP नेताओं की शामत आ गई,गिर गई गाज,पार्टी से हुए निष्कासित!
Mayawati Action:शिंदे क्या आए इन दिग्गज BSP नेताओं की शामत आ गई,गिर गई गाज,पार्टी से हुए निष्कासित!
ADVERTISEMENT
Mayawati Action:शिंदे क्या आए इन दिग्गज BSP नेताओं की शामत आ गई,गिर गई गाज,पार्टी से हुए निष्कासित!
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिंदे क्या आए..बसपा में मानो भूचाल आ गया..गुस्से से तमतमा गईं बहन जी,,और चला दिया कार्रवाई का हंटर और अपनी पार्टी के दो बड़े नेताओं को दिखा दिया पार्टी से बाहर का रास्ता..लेकिन क्यों मायावती को आ गया इतना गुस्सा..किन पर गिरी है इस गुस्से की गाज हम आपको बताएंगे..पहले ये लेटर देखिए..बहुजन समाज पार्टी के इस लेटर हेड पर एक प्रेस रीलीज के जरिए इन नेताओं के निष्कासन की जानकारी दी है..जिसमें साफ-साफ लिखा है राज किशोर सिंह और उनके भाई बृजकिशोर सिंह उर्फ डिंपल के निष्कासन की बात,,ये दोनों नेता पूर्वांचल में एक बड़ा वचर्स्व रखने वाले माने जाते हैं..अंदाजा इस बात से लगाइए कि राज किशोर सिंह 3-3 बार मंत्री रह चुके हैं..वहीं उनके भाई बृजकिशोर भी सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं..बसपा, सपा और कांग्रेस जैसे दलों में रहकर अपनी राजनीति का लोहा मनवा चुके हैं..ऐसे में 2024 के रण से पहले मायावती के इस एक्शन की चर्चा बहुत ज्यादा है..#UPT052
ADVERTISEMENT
,former minister Rajkishore expelled from BSP
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT