लेटेस्ट न्यूज़

Viral : राहुल के गढ़ का ताजा हाल, फूट फूटकर रो रहे कांग्रेसी.. वजह जाकर हैरान रह जाएंगे!

यूपी तक

Viral : राहुल के गढ़ का ताजा हाल, फूट फूटकर रो रहे कांग्रेसी.. वजह जाकर हैरान रह जाएंगे!

ADVERTISEMENT

social share
google news

दहाड़ कर रो रहे ये हैं अमेठी के जायस से कांग्रेस नेता राम नारायण कनौजिया, जो अपनी ही पार्टी से निकाय चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर दहाड़ कर रोने लगे… जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल है.. बता दें की राम नारायण कनौजिया 15 साल की उम्र से ही कांग्रेस से जूड़े हैं.. कनौजिय जायस नगर पालिका से तीन बार अध्यक्ष रह चुके हैं.. ऐसे में उन्होनें इस पार भी कांग्रेस से अपनी बहू निलम कनौजिया को टिकट मिलने की उम्मीद लगा रखी थी.. वहीं जब पार्टी ने उन्हे टिकट नहीं दिया तो वो फूट फूट कर रोने लगे… और कहने लगे की इतने साल सेवा देने के बाद भी जब टिकट देना ही नहीं तो हम कांग्रेसी किस बात के लिए हैं… इससे तो अच्छा तो सपा, बसपा या फिर कहीं और चले जाते..

    follow whatsapp