UP विधान परिषद चुनाव 2022: बीजेपी ने SP विधायक के बेटे को दिया टिकट
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने विधान परिषद चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने विधान परिषद चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में…
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद अब राजनीतिक दलों ने विधान परिषद चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में सियासी दलों की ओर से प्रत्याशियों की सूची जारी करने का सिलसिला जारी है. बता दें कि शनिवार को बीजेपी ने अपने 30 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की. बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट में खास बात ये रही कि उसने समाजवादी पार्टी (एसपी) के नव-निर्वाचित विधायक रमाकांत यादव के बेटे अरुण कुमार यादव को टिकट दिया है. बीजेपी ने अरुण को आजमगढ़-मऊ से उम्मीदवार बनाया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें 2017 के विधानसभा चुनाव में अरुण कुमार यादव ने बीजेपी के टिकट से चुनाव जीता था. मगर 2022 में पिता के चुनाव लड़ने के कारण अरुण कुमार यादव ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था. आपको बता दें कि अरुण कुमार यादव अब तक 2 बार बीजेपी विधायक रह चुके हैं.
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की 100 सदस्यीय विधान परिषद में अभी बीजेपी के 35 सदस्य, एसपी के 17 और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के चार सदस्य हैं. यूपी विधान परिषद में कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं. फिलहाल 37 सीटें खाली हैं.
तकनीकी रूप से, चुनाव अभी भी दो चरणों में हो रहे हैं जैसा कि मूल रूप से घोषित किया गया था, लेकिन अब मतदान एक ही दिन में होगा. निर्वाचन आयोग ने छह फरवरी को एक बयान में कहा था कि राजनीतिक दलों की मांगों के बाद कार्यक्रम में बदलाव किया गया.
आयोग ने 28 जनवरी को घोषणा की थी कि द्विवार्षिक विधान परिषद चुनाव तीन और सात मार्च को दो चरणों में होंगे. मतगणना 12 मार्च को होनी थी, लेकिन अब दोनों चरणों में नौ अप्रैल को मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
(पूरे वीडियो को ऊपर देखा जा सकता है)
UP विधान परिषद चुनाव 2022: BJP ने 30 उम्मीदवारों के नाम किए घोषित, देखें लिस्ट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT