UP चुनाव: कन्नौज में पुलिस पर क्यों भड़क गए अखिलेश यादव?

यूपी तक

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस वालों पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं.…

ADVERTISEMENT

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस वालों पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं.…

social share
google news

समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस वालों पर गुस्सा करते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को कन्नौज में चुनावी जनसभा करने पहुंचे थे. इस दौरान एसपी के कुछ कार्यकर्ता बैरिकेडिंग तोड़ मंच की तरफ बढ़ने लगे. पुलिस ने जब एसपी कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की तो धक्का-मुक्की शुरू हो गई और इस बात पर अखिलेश भड़क गए.

एसपी चीफ ने कहा,

“ए पुलिसवालों, ए पुलिस…ए पुलिसवालों क्यों कर रहे हो यह तमाशा. ए तुमसे ज्यादा बदतमीज कुछ नहीं हो सकता. क्यों ऐसा कर रहे हो भाई? ये लगता है बीजेपी वाले करवा रहे हैं.”

अखिलेश यादव

अखिलेश ने अपने संबोधन में कहा, “ये जो वर्दी उतार के आए हैं, इनका नशा उतरोगे के नहीं उतरोगे कन्नौज वालों? सोचो जो वर्दी उतार कर बीजेपी से चुनाव लड़ने आए हैं, उन्होंने वर्दी पहनकर के कितना अन्याय किया होगा समाजवादियों पर ये सोच कर जाना. धोखा देते रहे होंगे नौकरी करते-करते.”

आपको बता दें कि कन्नौज से बीजेपी ने कानपुर के पुलिस कमिश्नर रहे असीम अरुण को प्रत्याशी बनाया है. अखिलेश का यह बयान असीम अरुण पर निशाने के तौर पर देखा जा रहा है.

(पूरा वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करें)

अखिलेश का तंज- ‘बाबाजी का ध्यान रखें, कहीं सपने में उठ कर झांसी मेट्रो में न चले जाएं’

    follow whatsapp