Keshav on Akhilesh Yadav: केशव ने अखिलेश यादव के फॉर्मूले के साथ उनकी भी जमकर धज्जियां ही उड़ा दीं
Keshav on Akhilesh Yadav:केशव ने अखिलेश यादव के फॉर्मूले के साथ उनकी भी जमकर धज्जियां ही उड़ा दीं
ADVERTISEMENT
Keshav on Akhilesh Yadav:केशव ने अखिलेश यादव के फॉर्मूले के साथ उनकी भी जमकर धज्जियां ही उड़ा दीं
ADVERTISEMENT
ये पीडीए पीडीए क्या है..ये पीडीए पीडीए,,अब भई पॉलिटिक्स में इसी पीडीए की भयंकर चर्चा हो रही है,.भले इस पीडीए के जनक अखिलेश यादव हो,,लेकिन पीडीए को समझाने वाले इस अलग-अलग तरह से परिभाषित कर रहे हैं.,और जमकर इसी पीडीए पर कर रहे हैं सियासी मार..ऐसे में अखिलेश के इस पीडीए वाले फॉर्मूले पर उनके धुर विरोधी,,जिनसे अक्सर उनकी तकरार होती रहती है..उन्होंने कर दिया है बड़ा वार..दरअसल केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव के पीडीए फॉर्मूले पर तंज कसते हुए जवाब दिया है और पीडीए का मतलब भी बताया है..जरा सुनिए केशव के लिहाज से क्या है सपा का ये पीडीए वाला फॉर्मूला.
(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT