धीरेंद्र शास्त्री को लेकर स्वामी प्रसाद और बीजेपी सांसद गजब लड़ पड़े! देखिए
Ravindra Kushwaha On Swami : धीरेंद्र शास्त्री को लेकर स्वामी प्रसाद और बीजेपी सांसद गजब लड़ पड़े!
ADVERTISEMENT
ये तू-तू मैं-मैं किसी चुनावी जंग के लिए नहीं, ये शब्दों के बाण तो उन चमतकारी बाबा के लिए है. जिनके दरबार में आजकल सियासत शोभा बड़ा रही है. और वो बाबा हैं बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री जिनको लेकर आजकल यूपी की सियासत में मार मची हुई है. और इस मार में सबसे आगे चल रहे स्वामी प्रसाद मौर्य जो हिंदू राष्ट्र की अलख जगाने वाले धीरेंद्र शास्त्री को अब मक्खी और मच्धर बताने लगे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के इस बयान के नी अब हमला बोल दिया है. सलेमपुर से बीजेपी सांसद रविन्द्र कुशवाहा ने कहा कि जो अपने आप को नेवला बता चुका है ऐसे जानवरों के बारे में क्या ही बात की जाए.