यूपी में आज क्या है वायरल: वीडियो में सुनाई दिए BJP विधायक के बिगड़े बोल
आज से करीब दो साल पहले यूपी के सीतापुर जिले की महोली तहसील में कंबल वितरण के दौरान जूताकांड काफी सुर्खियों में था. अब एक…
ADVERTISEMENT
आज से करीब दो साल पहले यूपी के सीतापुर जिले की महोली तहसील में कंबल वितरण के दौरान जूताकांड काफी सुर्खियों में था. अब एक…
आज से करीब दो साल पहले यूपी के सीतापुर जिले की महोली तहसील में कंबल वितरण के दौरान जूताकांड काफी सुर्खियों में था. अब एक बार फिर महोली विधायक शशांक त्रिवेदी का जूतों से मारने वाला बयान सोशल मीडिया की सुर्खियों में आ गया है. इस बार विधायक का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह एसडीएम महोली को जूतों से मारने की बात कहते दिख रहे हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि विधायक साहब आम जनों के बीच फोन पर बात कर रहे हैं और एसडीएम पर एफआईआर कराने की बात भी कह रहे हैं. विधायक एसडीएम के लिए कई आपत्तिजनक बातें कहते दिखते हैं.
ADVERTISEMENT
सीतापुर- महोली से भाजपा विधायक शशांक त्रिवेदी का वीडियो वायरल-
विधायक SDM को जूतों से मारने का कर रहें ऐलान और एसडीएम के ऊपर एफआईआर दर्ज करवाने की बात भी बोल रहे है वीडियो 5 दिन पुराना बताया जा रहे है। @vinodkapri @pankhuripathak pic.twitter.com/9DPVmjuBec
— Mohammad Imran (@ImranTG1) September 8, 2021
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार विधायक का ये वायरल वीडियो कुछ दिन पुराना है. जानकारी मिली है कि प्रशासन की ओर से किसी व्यक्ति का घर गिराने के बाद विधायक मौके पर पहुंचे थे. इसके बाद इस घटना का ये वीडियो वायरल हो गया. वहीं, एक चैनल से बात करते हुए SDM महोली पंकज राठौर ने बताया कि मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो की जानकारी अभी मिली है. हालांकि, सीतापुर की जनता ने इस वीडियो पर खूब ठहाके लगाए.
सब पढ़ाई लिखाई बेकार है जब जूतों से ही पिटना है ?
— Ravi…A (@raviAwa90332158) September 8, 2021
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ट्विटर पर दिनभर ट्रेंड करता रहा “Uttar Pradesh”
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दिनभर “Uttar Pradesh” ट्रेंड करता रहा. यूपी चुनाव 2022 को लेकर इस ट्रेंड पर कई सारे वीडियो अपलोड किए जा रहे थे. इसी क्रम में सबसे ऊपर था AIMIM. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी में यूपी दौरे पर हैं. अयोध्या के बाद उन्होने आज 8 सितंबर को सुल्तानपुर का दौरा किया. इस दौरान उनके काफिले का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब स्पेस घेरता नजर आया.
Huge Welcomed To Hounarable AIMIM President Barrister @asadowaisi Sb At #Faizabad Radauli , Uttar Pradesh …#OwaisiInUttarpradesh #MissionUttarPradesh2022 pic.twitter.com/2yhWRdOn6R
— Mohammed Rashed Farazuddin (@MohdRashedFaraz) September 7, 2021
ADVERTISEMENT
अतीक और उनकी पत्नी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का हाथ क्या थामा, सियासी गलियारों में खलबली मच गई. प्रयागराज में भी सियासी सरगर्मी बढ़ गई. कोई इसे अपना सियासी वजूद बचाए रखने की कोशिश बता रहा है तो कोई बीजेपी को फायदा पहुंचाने की कोशिश. इस दौरान AIMIM ने पूर्व ‘बाहुबली’ सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन का वीडियो ट्विटर पर पोस्ट कर लिखा,” उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद अतीक अहमद और उनके पूरे परिवार व सभी समर्थकों का मजलिस में खुशआमदीद है”
उत्तर प्रदेश के क़द्दावर नेता एवं पूर्व सांसद अतीक़ अहमद और उनके पूरे परिवार व सभी समर्थकों का मजलिस में ख़ुशआमदीद है। pic.twitter.com/3Rl29wBdvV
— AIMIM (@aimim_national) September 8, 2021
यूपी बीजेपी ने खोला बाकी पार्टियों का यूपी चुनाव प्रत्याशी ‘साक्षात्कार का राज’
यूपी विधानसभा का चुनाव नजदीक है. ऐसे में सभी पार्टियां सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म पर एक दूसरे पर हमलावर हैं. हाल ही में यूपी बीजेपी ने एक पोस्ट अपने फेसबुक और ट्विटर पेज पर करते हुए लिखा, “आइये… आप ही का इंतजार था”.
आइये… आप ही का इंतजार था#MostWantedMostWelcome pic.twitter.com/rqokorQ6CN
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 8, 2021
इस पोस्टर में दिखाया है, यूपी चुनाव के लिए बीजेपी को छोड़ सभी प्रमुख पार्टियां प्रत्याशियों का इंटरव्यू ले रही हैं, जिसमें सभी प्रत्याशी माफिया हैं. कोई खनन माफिया है तो कोई लोकल गुंडा. इन सभी में सपा के ऑफिस में भीड़ के चलते मामला वेटिंग में है और कांग्रेस अभी भी तलाश में दिखाई पड़ रही है. सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को लेकर काफी चर्चा देखी गई. जिसमें लोग अपनी-अपनी बातें रखते दिखे.
बड़े बड़े माफियाओं को पार्टी में जगह देने वाली पार्टी खुद इस तरह के बकवास फोटो पोस्ट कर रही है ???????
— @_A_Bhushan**** (@ABhusha35824823) September 8, 2021
गज़ब ??
— Shubham Singh✨ (@Shubham95206746) September 8, 2021
‘आज क्या है वायरल’ के इस एपिसोड में कुछ और भी दिलचस्प वाकये हैं. उनके बारे में जानने के लिए सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो को देखिए.
तस्वीरों में देखिए यूपी की टीम बीजेपी को, 2022 में इनके कंधों पर पार्टी को जिताने का भार
ADVERTISEMENT