Akhilesh Yadav : केशव प्रसाद पर पहले साधा था निशाना अब खूब प्यार लुटा रहे अखिलेश..इनसे बताया खतरा!
Akhilesh Yadav : केशव प्रसाद पर पहले साधा था निशाना अब खूब प्यार लुटा रहे अखिलेश..इनसे बताया खतरा!
ADVERTISEMENT
ग्रेटर नोएडा पहुंचे अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्य के इस बयान पर तगड़ा पलटवार करते हुए जवाब दिया..उनका कहना था कि डिप्टी सीएम को मारने वाला कोई नहीं है..उनका झगड़ा तो मुख्यमंत्री से है..अगर उनको जान का या कुर्सी का खतरा है तो वो मुख्यमंत्री जी से है..हम तो उन्हें कुछ दे ही सकते हैं..हम लोग उनसे बहुत प्यार करते हैं..