विदेशी पर्यटकों के साथ काशी पहुंचा राजमहल क्रूज, सैलानी घूमेंगे रामनगर और चुनार किला

यूपी तक

ADVERTISEMENT

काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के लोकार्पण के बाद पहली बार राजमहल क्रूज मंगलवार को वाराणसी पहुंचा. इस क्रूज से 18 विदेश सैलानी वाराणसी…

social share
google news

काशी विश्वनाथ धाम (Kashi Vishwanath Dham) के लोकार्पण के बाद पहली बार राजमहल क्रूज मंगलवार को वाराणसी पहुंचा. इस क्रूज से 18 विदेश सैलानी वाराणसी आए हैं, जिसमें 13 ब्रिटिश, 3 जर्मन और दो भारतीय सवार थे.

ADVERTISEMENT

UP Samachar: राजमहल क्रूज विदेश सैलानियों को लेकर कोलकता से चला था, जो कि मंगलवार को वाराणसी (Varanasi News) के रामनगर बंदरगाह पहुंचा. इसके बाद सैलानी गोराबाजार के लार्ड कार्नवालिस के मकबरा परिसर में घूमे. बता दें कि विदेशी मेहमान वाराणसी के रामनगर किला और चुनार घूमने जाएंगे.

राजमहल क्रूज के जीएम कुनाल सिंह ने बताया कि क्रूज में हम सैलानियों को भारतीय संस्कृति के बारे में जानकारी देते हैं. फेमस लोकल फूड भी सैलानियों को सर्व दिया जाता है.

वहीं क्रूज में सवार एक महिला पर्यटक ने बताया कि उनका सफर बहुत अच्छा था. क्रूज के कर्मचारियों ने अच्छे से ख्याल रखा. उन्होंने बताया कि सफर के दौरान उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इस पूरे मामले को खबर की शुरुआत में टॉप में शेयर किए गए Varanasi Tak के वीडियो पर क्लिक कर देखें.

एक्शन मोड में वाराणसी पुलिस, रोक दी ‘भारत सरकार’ की गाड़ी, Varanasi Tak पर जानें पूरा मामला

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT