Raja Bhaiya Wife : भानवी सिंह का सबसे बड़ा आरोप..आखिर कौन दे रहा गिरफ्तार करने की धमकी?
भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में कहा है कि उनके खिलाफ झूठी FIR करने के साथ-साथ उन्हें अरेस्ट करने की धमकी दी गई है.
ADVERTISEMENT
भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में कहा है कि उनके खिलाफ झूठी FIR करने के साथ-साथ उन्हें अरेस्ट करने की धमकी दी गई है.
ADVERTISEMENT
कुंडा से विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक मामले को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. दरअसल, राजा भैया और भानवी सिंह दोनों ने ही एक दूसरे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं, अब भानवी सिंह ने ‘X’ पर एक नया पोस्ट किया है, जिससे सनसनी मच गई है. दरअसल, भानवी सिंह ने अपने पोस्ट में कहा है कि उनके खिलाफ झूठी FIR करने के साथ-साथ उन्हें अरेस्ट करने की धमकी दी गई है.
Kunda MLA and Jansatta Dal Loktantrik Party chief Raghuraj Pratap Singh alias Raja Bhaiya is in the news regarding his divorce from his wife Bhanvi Singh. Actually, both Raja Bhaiya and Bhanvi Singh have made serious allegations against each other. At the same time, now Bhanvi Singh has made a new post on 'X', which has created a sensation. Actually, Bhanvi Singh has said in her post that along with filing a false FIR against her, she has been threatened with arrest.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT