लेटेस्ट न्यूज़

मीरापुर में वोटिंग के बीच थानेदार की पिस्टल के आगे खड़ी महिला तोहिबा की तस्वीर वायरल, इनकी पूरी कहानी अब पता चली

संदीप सैनी

मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव के बीच पुलिस और महिलाओं के बीच हुई नोकझोंक का मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है.  बता दें कि इस बवाल के बीच पुलिस अधिकारी ने वहां मौजूद एक स्थानीय महिला तोहिबा पर पिस्टल तान दी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ ली.

ADVERTISEMENT

social share

मुजफ्फरनगर के मीरापुर उपचुनाव के बीच पुलिस और महिलाओं के बीच हुई नोकझोंक का मामला अभी भी सुर्खियों में बना हुआ है. बता दें कि इस बवाल के बीच पुलिस अधिकारी ने वहां मौजूद एक स्थानीय महिला तोहिबा पर पिस्टल तान दी, जिसके बाद मामले ने तूल पकड़ ली. ऐसे में अब ये सवाल उठ रहा है कि पुलिस उपचुनाव के बीच वहां क्या कर रही थी. तोहिबा का कहना है कि वो तो वोट देने से रोकने आए थे, लेकिन हम टीके रहे. लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ, पूरा गांव बिना वोट डाले रह गया.