आज क्या है वायरल: हिंदू लड़की के साथ देखा मुस्लिम लड़का! पकड़कर की पिटाई
यूपी के मेरठ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ युवक मिलकर एक लड़की…
ADVERTISEMENT
यूपी के मेरठ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ युवक मिलकर एक लड़की…
यूपी के मेरठ से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ युवक मिलकर एक लड़की को सामने खड़े लड़के पर चप्पल मारने के लिए उकसा रहे हैं.
ADVERTISEMENT
इस मामले पर एक ट्वीट में दावा किया गया, ”यूपी के मेरठ जिले के साकेत इलाके के गोल मार्केट पार्क में अपने दोस्त सलमान से मिलने वाली लड़की को हिंदू जागरण मंच के बदमाशों ने उसे चप्पल से मारने पर मजबूर कर दिया. बाद में, लड़की की मां ने शिकायत दर्ज की लेकिन पुलिस का दावा है कि लड़की ने कहा कि वह अपनी मर्जी से लड़के के साथ थी.”
A girl meeting her friend Salman at Gol Market park in Saket area of UP's Meerut district was forced to slap him using slipper by miscreants of Hindu Jagran Manch. Later, mother of the girl registered a complaint but police claims the girl said she was with boy of her own accord. pic.twitter.com/xwus8i0URf
— Mr. Carbon dioxide (@MrCarbondioxid2) September 24, 2021
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इस पोस्ट के वायरल होने पर मेरठ से हमारे संवाददाता ने हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही से बात की. उन्होंने दावा किया,” हमको सूचना मिली थी और उसके बाद हम वहां पहुंचे थे. हमारे लोगों ने उसे हिंदू लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में देखा था. इस घटना के बाद पुलिस ने आरोपी युवक सलमान को हिरासत में ले लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई की.”
इस मामले में कुछ ऐसी तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं, जिनमें भीड़ में शामिल लोग भी लड़के को पीटते हुए दिख रहे हैं.
ADVERTISEMENT
पूरे मामले पर पुलिस का कहना है, “थाना सिविल लाइन का प्रकरण है जहां कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि लड़की के साथ अभद्र व्यवहार हुआ है. मौके पर पुलिस गई, वहां न्यूसेंस हो रहा था. आरोपी को थाने लाया गया. बाद में लड़कियों ने कह दिया कि उनके साथ ऐसी कोई घटना नहीं हुई थी. फिर लड़कियों के परिजनों को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया गया. संगठन की भूमिका की जांच की जा रही है.”
आज क्या है वायरल के इस एपिसोड में और भी वायरल किस्से हैं, जिनको आप सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो में देख सकते हैं.
बगल में बैठे थे सीएम योगी आदित्यनाथ, मुलायम-मायावती की तारीफ करने लगे संत
ADVERTISEMENT