Viral : गुस्सा.. सख्ती.. इन सब से हटकर जरा पुलिस के इस वीडियो को भी देख लीजिए.. दिल जीत लेगा..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral : गुस्सा.. सख्ती.. इन सब से हटकर जरा पुलिस के इस वीडियो को भी देख लीजिए.. दिल जीत लेगा..

social share
google news

ये वीडियो मेरठ का है.. जरा देखिए.. अक्सर पुलिसवालों को गुस्से और सख्ती के लिए जाना जाता है.. लेकिन मेरठ पुलिस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.. जिसमें आप देख सकते हैं.. एक अनजान शख्स की मदद करते दिखाई दे रही है यूपी पुलिस.. इस वीडियो को काफी सराहा जा रहा है.. दरअसल हुआ यूं की मेरठ के परतापुर में एक मुस्लिम शख्स दाल का कट्टा ले जा रहा था की अचानक उससे दाल का कट्टा सड़क पर गिर जाता है.. और मेरठ के इस बीजी रोड पर.. उसकी दाल बिखर जाती है.. इसे देख वो खुद कभी अपने गमछे से.. तो कभी अपने दोनों हाथों से दाल वापस कट्टे में रखने लगता है.. इसी बीच परतापुर थाने के एसएचओ राम फल सिंह अपनी गाड़ी से कुछ पुलिसकर्मियों के साथ वहां से गुजर रहे थे कि तभी उन्होंने देखा कि वह शख्स अपनी सड़क पर बिखरी दाल को समेटने में लगा है.. जिसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी रोकी और अपने साथी पुलिसकर्मियों के साथ खुद भी उसकी मदद करने के लिए आ गए.. यह घटना 29 मार्च परतापुर थाना क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास की है.. 

ADVERTISEMENT

इस बारे में थाना परतापुर एसएचओ रामफल सिंह ने बताया कि 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

A video of police department personnel is going viral on social media. After watching this video, the human face of the police department is coming to the fore. In today’s time, it is thought that neither friendship nor enmity with the police is right. People are often seen running away from the policemen. But in the meantime, Meerut police personnel have done such work, which is being praised by everyone. The human face of the police has come to the fore in Meerut. 

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT