Amroha News : मिस कॉल पर हुआ लव, फिर लड़की को ले गया मदरसा और फिर..

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Amroha News : मिस कॉल पर हुआ लव, फिर लड़की को ले गया मदरसा और फिर..

social share
google news

ADVERTISEMENT

11 साल पहले गाजीपुर के एक नाबालिग लड़की के फ़ोन पर एक मिस कॉल आता है। Amroha News : लड़की मिस कॉल का जवाब मिस कॉल से देती है। ये सिलसिला कई दिन तक चलता है, फिर बात कॉल तक और मैसेज तक पहुंच जाता है। लड़की लड़के से नाम पूछती है तो लड़का अपना नाम ‘बब्बू’ बताता है। फिर महज कुछ दिन में बब्बू से बाबू तक का सफर पूरा हो जाता है और लड़की अपने माँ, बाप परिवार को छोड़कर गाजीपुर से भाग कर अपने बाबू के पास आ जाती है। लेकिन ढोल की ध्वनि दूर से जितनी अच्छी लगती है करीब से उतनी ही कानों को तकलीफ देती है। लडक़ी के भी अच्छे दिन खत्म हो गए थे। लड़की का आरोप है कि वो भाग कर अमरोहा जिले के गजरौला इलाके के कसरेवा गयं के रहने वाले बब्बू के पास आ गई। क्योंकि लड़की उंस समय नाबालिग थी तो बब्बू उसे लेकर किसी मदरसे में चला गया। वहां जा कर लड़की को पता चला कि बब्बू का असली नाम मुज़म्मिल खान है। लड़की का आरोप है कि मुजम्मिल ने जबरन उसे धर्म परिवर्तन करने को कहा और उसे बहुत मारा पीटा, इस बीच लड़की तीन बच्चों की मां है। कहानी यहीं खत्म नहीं हुई, लड़की का तो यहां तक कहना है कि मुज़म्मिल ने उसे पहले रिजवान, फिर अजहरुद्दीन और फिर निसार के हाथ बेच दिया, जिन्होंने मदत की बात कह कर उसके साथ जबर्दस्ती की। लड़की का कहना है कि पिछले 10 सालों से वो इंसाफ चाह रही थी, लेकिन नहीं मिला, आखिर में बजरंगदल के कुछ कार्यकर्ता उसकी मदत को आगे आए।

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT