Meerut Kanwar News : JE के अलावा अब इनकी भी लापरवाही आई सामने, महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल!
Meerut Kanwar News : JE के अलावा अब इनकी भी लापरवाही आई सामने, महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल!
ADVERTISEMENT
ये रोती हुईं महिलाएं उन कांवड़ियों के घर की हैं जो कल रात मेरठ में कांवड़ ले जा रहे थे.. लेकिन DJ से हाईटेंशन का तार टच होने के कारण.. जितने भी लोग उस कांवड़ियों की गाड़ी पर मौजूद थे सबको करंट लग गया.. इस हाईटेंशन तार में 11000 वोल्ट का करंट दौड़ रहा था.. जिसकी चपेट में आने से 6 लोगों की मौत और कई लोग घायल हो गए..