Kanpur Crime : दारोगा जी को बर्दाश्त नहीं हो रहा अकेलापन..पीड़िता को बुलाकर कह रहे, खा थोड़ी जाऊंगा!
Kanpur Crime : दारोगा जी को बर्दाश्त नहीं हो रहा अकेलापन..पीड़िता को बुलाकर कह रहे, खा थोड़ी जाऊंगा!
ADVERTISEMENT
Kanpur Crime : दारोगा जी को बर्दाश्त नहीं हो रहा अकेलापन..पीड़िता को बुलाकर कह रहे, खा थोड़ी जाऊंगा!
कानपुर के रतनलाल नगर में 2 दिन पहले शादी समारोह में वेटर का काम करने वाले एक युवक के साथ मोहल्ले के कुछ लोगों ने मारपीट की और उसे रास्ते से उठा ले गए इस मामले की शिकायत युवक की भांजी ने रतनलाल नगर चौकी के इंचार्ज शुभम सिंह को फोन करके जानकारी दी दरोगा जी ने कहा कि मैं कैसे पहुंचा दूंगा तुम्हारे मामा गायब हो गए हैं तो लड़की ने उनको व्हाट्सएप पर फोटो भी भेज दी लेकिन लगता है रात में दरोगा जी को अकेलापन अच्छा नहीं लग रहा था रात 3:00 उन्होंने लड़की को व्हाट्सएप पर चैट मैसेज भेजा मैं घर पर अकेले हूं तुम मेरे घर पर आ जाओ लड़की ने कहा मेरे घर के सब लोग सो रहे हैं यह ठीक नहीं है उन्होंने का एक कप चाय पी लेना लड़की ने कहा नहीं अच्छी बात नहीं है मैं नहीं आ सकती तो दरोगा जी जोश में यहां तक कह रहे थे अरे मैं तुमको खा थोड़ी जाऊंगा इसके आगे दरोगा जी लड़की को लिखते हैं तुम आ जाओ मेरे घर पर मेरे मोहल्ले में सब लोग सो गए हैं अब तो नींद भी नहीं आ रही है तुम यहीं आ जाओ कमरे पर आओ बात करते हैं मेरे यहां कोई नहीं है बस तुमसे बात करने का मन है..
Two days ago in Kanpur’s Ratanlal Nagar, a young man who was working as a waiter was beaten up by some people of the locality and took him out of the way. The niece of the young man complained about this matter to Shubham Singh, in-charge of Ratanlal Nagar Chowki. Gave information by calling, Inspector said how will I deliver, your maternal uncle has disappeared.
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT