हरदोई: SDM ने ऐसा जूता चलाया कि सीधा वायरल हो गईं, जानें क्या है पूरा माजरा

शिवानी गोस्वामी

ADVERTISEMENT

अपने राउडी अंदाज की वजह से हरदोई की SDM वंदना त्रिवेदी की हर तरफ चर्चा हो रही है. SDM मैडम जैसे-जैसे दीवार में जूता मार…

social share
google news

अपने राउडी अंदाज की वजह से हरदोई की SDM वंदना त्रिवेदी की हर तरफ चर्चा हो रही है. SDM मैडम जैसे-जैसे दीवार में जूता मार रही हैं. वैसे-वैसे दीवार का प्लॉस्टर टूटकर नीचे गिर रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर अधिकारी मैडर ऐसा क्यों कर रही हैं.

ADVERTISEMENT

दरअसल, हरदोई में IHSDP योजना के तहत दस करोड़ रुपये की लागत से 252 आवास पिछले 10 साल पहले बनने शुरू हुए थे लेकिन आज तक ये लोगों को अलॉट नहीं हुए. जब निर्माण का निरीक्षण करने अधिकारी पहुंचे, तो वो भी हक्का बक्का रह गए.

कंडीशन इतनी खराब थी कि पूछिए मत. ऐसा लग रहा था कि किसी घर में नहीं, बल्कि तबेले में पहुंच गए हैं. सरियां में जंग, टूटा-फूटा सामान, सबकुछ मानों कबाड़ जैसा. इसी दौरान SDM मैडम ने दीवार में जूता मारा तो सारा प्लॉस्टर नीचे झड़ गया. जिसके बाद SDM का ऐसा पारा चढ़ा कि पूछिए मत. उन्होंने सबके सामने अधिकारियों की क्लास लगा दी.

जूते से प्लास्टर को गिराते SDM मैडम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो यूपी तक की टीम ने उनसे खास बातचीत की. (सुनने के लिए ऊपर शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखें.)

अब बताइए, योजनाएं बन जाती हैं, लेकिन लोगों तक फायदा उसका सालों साल नहीं पहुंच पाता. अब इस मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं. साथ ही SDM वंदना त्रिवेदी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

हरदोई: इंसाफ मांगा तो कोतवाल ने जड़ दिया जोरदार थप्पड़, दूर जाकर गिरा युवक, वीडियो वायरल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT