Ghaziabad Viral Video : टिकट को लेकर भाजपाइयों में हो गई भयंकर मार,चल गए लात घूंसे..
Ghaziabad Viral Video : टिकट को लेकर भाजपाइयों में हो गई भयंकर मार,चल गए लात घूंसे..
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Viral Video : टिकट को लेकर भाजपाइयों में हो गई भयंकर मार,चल गए लात घूंसे..
ना बा नाना, ई कौन देसी दंगल नहीं हैं. और ना ही कहीं कुश्ती का मैच चल रहा है. गुरू ई बीजेपी कार्यालय है. मतलब अगर आप ई नहीं बूझ पा रहे हैं कि कथिततौर पर दुनिया के सबसे अनुशासित कार्यकर्ता अपसे में क्यों मार किए फिर रहे हैं, तो हम आपको बता देंते हैं. लेकिन पहले आप ये देखिए कि कैसे एक भाजपाई दूसरे भाजपाई को दबाकर पीट रहा है. दरअसल, मामला गाजियाबाद का है. बीजेपी ने यहां मेयर पद के लिए बीजेपी नेता वीके सिंह की करीबी बताई जा रही सुनीत दयाल को टिकट दे दिया. बस इसके बाद से बवाल कटा हुआ है. टिकट को लेकर इतना घमासान मचा कि साहिबाबाद के विधायक सुनील शर्मा, जनरल वीके सिंह की बेटी और जनरल वीके सिंह के पीए कुलदीप चौहान रमेश चंद तोमर आपस में ही भिड़ गए. और वीडियो दबाकर वायरल हो गया है. हालांकि, इस मार कुटाई के इतर सुनीता दयाल पर्चा दाखिल कर आईं.
ADVERTISEMENT
Ghaziabad Nagar Nikay Chunav
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT