जेल से ही मुख्तार अंसारी के ‘खास’ पेपर उठा ले गए DM-SP?
Mukhtar Ansari: ये क्या! जेल से ही मुख्तार के ‘खास’ पेपर उठा ले गए DM-SP?
ADVERTISEMENT
Mukhtar Ansari: ये क्या! जेल से ही मुख्तार के ‘खास’ पेपर उठा ले गए DM-SP?
बाराबंकी में बाहुबली मुख्तार अंसारी ने जज के सामने बांदा के डीएम-एसपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी हुई, जिसमें मुख्तार ने एमपी- एमएलए कोर्ट-19 के पीठासीन अधिकारी विपिन यादव के सामने अपने वकील रणधीर सिंह सुमन के जरिए एक अर्जी देते हुए गुहार लगाई. अर्जी में मुख्तार ने कहा कि 19 मई को बांदा के डीएम-एसपी ने मेरे बैरक में छापेमारी की और मेरे बचाव के लिए रखे सारे पेपर और जरूरी कागजात उठा ले गए.
ADVERTISEMENT
(पूरी खबर विस्तार से देखने लिए ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक करें.)
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT