अमेठी : तो बजरंगबली ही अब स्मृति इरानी को हराएंगे? कांग्रेस ने खेला ये दांव

यूपी तक

UP POLITICS:तो बजरंगबली ही अब स्मृति इरानी को हराएंगे? कांग्रेस ने खेला दांव..

ADVERTISEMENT

UP POLITICS:तो बजरंगबली ही अब स्मृति इरानी को हराएंगे? कांग्रेस ने खेला दांव..

social share
google news

Uttar Pradesh News: तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा, राम मिलाय राजपद दीन्हा..तो हनुमान चालिसा की इन्हीं लाइनों को मानो जप रहे हैं कांग्रेसी..अपने ही गढ़ में अपने राजपाठ की वापसी के लिए..तस्वारें अमेठी की हैं..जहां हनुमान जी के सहारे बीजेपी की लंका जलाने की उम्मीदें कल जगह-जगह दिखाई दी..दरअसल मौका था राहुल गांधी के जन्मदिन का तो कल दिन भर चलता रहा भक्तिभाव का सिलसिला..और महाबलशाली राम भक्त की आराधना.

पूरे जिले में जगह-जगह कांग्रेस की ओर से हनुमान चालिसा का पाठ करवाया गया..झांझ मजीरे..पर लयबद्ध होकर कि प्रसन्न हो बजरंग बली..कि खत्म हो राहुल गांधी और कांग्रेस का अमेठी और देश की सत्ता से वनवास..कार्यकर्ता कहते हैं कि ये तो राहुल का दुर्भाग्य की ऐसे उनको हार मिली..तो अब उसी दुर्भाग्य का नाश करेंगे बजरंग बली और चला देंगे बीजेपी की,सांसद स्मृति इरानी की लंका..ढहा देंगे बीजेपी का साम्राज्य हर जगह से.

(ऊपर दिए गए वीडियो पर क्लिक कर पूरी खबर विस्तार से देखें.)

    follow whatsapp