खराब आंकड़ों के बावजूद बेहतर रहा बसपा का प्रदर्शन क्या मायावती के लिए अच्छा संकेत
Despite poor figures, BSP’s performance was better, is it a good sign for Mayawati
ADVERTISEMENT
चार राज्यों में बसपा को लगा झटका लेकिन लेकिन सपा और दूसरे क्षेत्रीय दलों से बेहतर नतीजे देने में कामयाब रही है बसपा
चार राज्यों के चुनाव परिणाम आते ही मायावती ने x पर लिखा कि इस चुनाव के नतीजे रहस्यात्मक और हैरान करने वाले हैं, लोगों को भी ये परिणाम उनके गले के नीचे नहीं उतर पा रहा.. हालांकि मायावती ने यह भी माना है कि इन नतीजे से उनकी पार्टी में नई जान आई है।