उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी रविवार को नोएडा के दौरे पर हैं. बता दें कि नोएडा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन से पहले रंग-पुताई कर शहर को चमकाया गया था, लेकिन शनिवार देर रात से शुरू हुई बारिश ने प्राधिकरण के सभी साज सजावट पर पानी फेर दिया है. जगह-जगह हो जलभराव ने कार्यक्रम का रंग फीका कर प्राधिकरण की तैयारियों पर सवाल भी खड़े कर दिए हैं. आपको बता दें कि मुख्यमंत्री जिले में 1718.66 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.