Yogi Adityanath: ‘कोई माफिया सिर उठाकर नहीं चल सकता’.. सीएम योगी ने ये किसका धागा खोल दिया?
Yogi Adityanath: ‘कोई माफिया सिर उठाकर नहीं चल सकता’.. सीएम योगी ने ये किसका धागा खोल दिया?
ADVERTISEMENT
Yogi Adityanath: ‘कोई माफिया सिर उठाकर नहीं चल सकता’.. सीएम योगी ने ये किसका धागा खोल दिया?
योगी आदित्यनाथ. जिनकी सरकार आने के बाद न जाने कितने ही अपराधियों ने एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया. सीएम योगी ने कानून व्यवस्था सुधारने की बातें की और अब उसी को वो अपना हुकुम का इक्का भी मानकर चलते हैं. इसी बीच अपने क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर जमकर फायर नजर आए. उनका साफ तौर पर कहना था कि अब उत्तर प्रदेश में कोई भी माफिया सिर उठाकर नहीं चल सकता. सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि आज यूपी अपनी नई आभा और नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने है. 2017 से पहले ये अपनी बद्तर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था.
ADVERTISEMENT
सीएम योगी ने अपनी सरकार में कानून व्यवस्था का जिक्र करते हुए कहा कि सरकार अपराधियों का इलाज ऐसा करती है कि आने वाली उसकी 7 पीढ़ियां अपराध करने से डरती हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
Yogi Adityanath. Don’t know whose government came, many criminals surrendered due to the fear of encounters. CM Yogi talked about improving law and order and now he considers him as his ace of spades. Meanwhile, Yogi Adityanath, who reached his constituency Gorakhpur, was seen firing fiercely at the criminals. He clearly said that now no mafia in Uttar Pradesh can walk with its head held high. Targeting the previous governments, CM Yogi also said that today UP is in front of the world with its new aura and new talent. Before 2017, it was known for its bad law and order situation. Referring to the law and order in his government, CM Yogi said that the government treats criminals in such a way that its 7 generations to come are afraid of committing crimes.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT