लेटेस्ट न्यूज़

Yogi Adityanath: ‘कोई माफिया सिर उठाकर नहीं चल सकता’.. सीएम योगी ने ये किसका धागा खोल दिया?

यूपी तक

Yogi Adityanath: ‘कोई माफिया सिर उठाकर नहीं चल सकता’.. सीएम योगी ने ये किसका धागा खोल दिया?

ADVERTISEMENT

social share

योगी आदित्यनाथ. जिनकी सरकार आने के बाद न जाने कितने ही अपराधियों ने एनकाउंटर के डर से सरेंडर कर दिया. सीएम योगी ने कानून व्यवस्था सुधारने की बातें की और अब उसी को वो अपना हुकुम का इक्का भी मानकर चलते हैं. इसी बीच अपने क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे योगी आदित्यनाथ अपराधियों पर जमकर फायर नजर आए. उनका साफ तौर पर कहना था कि अब उत्तर प्रदेश में कोई भी माफिया सिर उठाकर नहीं चल सकता. सीएम योगी ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि आज यूपी अपनी नई आभा और नए कलेवर के साथ दुनिया के सामने है. 2017 से पहले ये अपनी बद्तर कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता था.