Viral:हेलमेट न पहनने पर कटा BJP नेता का चालान तो पुलिस चौकी के सामने BJP कार्यकर्ताओं ने जो किया..!

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Viral:हेलमेट न पहनने पर कटा BJP नेता का चालान तो पुलिस चौकी के सामने BJP कार्यकर्ताओं ने जो किया..!

social share
google news

एक चालान ने गजबे बवाल करवा दिया बाबा,,देखिए ना कैसे पुलिस चौकी पर धमाचौकड़ी मची हुई,,धरना है,नारेबाजी है बस एक चालान के लिए..अब इन तस्वीरों और पुलिस चौकी के घेराव को देखकर अब इतना तो आप समझ ही गए होंगे कि ये चालान किसी साधारण इंसान का तो कटा ना होगा,क्योंकि एक आम के चालान पर कहां इतना कोई सुनता है,,उसको तो बस चलता कर दिया जाता है,,यहां मामला खास का है,,खास बोले सत्ताधारी पार्टी का,बीजेपी का.,जिसके एक कार्यकर्ता का चालान जो काटा गया..तो मुरादाबाद में बवाल कट गया.,हुआ ये कि जिन बीजेपी कार्यकर्ता का चालान कटा गया वो हेलमेट नहीं लगाए थे,,तो पुलिस ने नियम मुताबिक बिना हेलमेट के होने पर कार्रवाई कर दी,,और जैसे ही इस कार्रवाई की खबर संगठन तक आई,भइया नेता नगरी पहुंच गई पुलिस चौकी..दे दिया धरना और कर दी चालान करने वाले पुलिस वाले को सस्पेंड करने की मांग,#UPT098

ADVERTISEMENT

BJP leader challaned for not wearing helmet, workers sit on dharna

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT