बिहार के थाने में बंद कैदी ने दर्द भरी आवाज में गाया गाना तो UP के विधायक को आ गया पसंद

ADVERTISEMENT

बिहार के एक थाने के लॉकअप में बंद कैदी ने दर्द भरी आवाज में एक गाना गाया. कैदी का यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर…

social share
google news

बिहार के एक थाने के लॉकअप में बंद कैदी ने दर्द भरी आवाज में एक गाना गाया. कैदी का यह गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. खास बात है कि यूपी के बीजेपी विधायक शलभ मणि त्रिपाठी को कैदी का यह दर्द भरा गाना बहुत ज्यादा पसंद आ गया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर कैदी का यह गाना भी शेयर किया.

पत्रकार से विधायक बने शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर बताया कि TV के पूर्व सहयोगी @cmohan_pat के माध्यम से संपर्क करने पर पता चला कि ये कैमूर का गरीब युवक कन्हैया है. नशे में मिलने पर बिहार पुलिस ने इसे जेल भेजा. इनकी कानूनी मदद के उपरांत इन्हें सुधारने का प्रयास होगा. साथ ही UP के मशहूर त्रिनेत्र स्टूडियो में गाने का अवसर भी उपलब्ध कराया जाएगा.

जैसे ही इस गाने की गूंज थाना परिसर में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के कानों तक गई, सब चौंक गए. थाने के लॉकअप में कैदी ने जैसे ही दर्द भरी आवाज में ये गाना गाया. वहां मौजूद किसी पुलिसकर्मी ने इसका वीडियो बना लिया. अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बक्सर के मुफसिल थाने में एक दिन पहले शराब पीने के जुर्म में कैमूर के रहने वाले कन्हैया राज की गिरफ्तारी हुई. गिरफ्तारी के बाद रात में ही लॉकअप में डाल दिया गया तो अचानक ये शराबी रात में ही गाना गाकर दारोगा जी से गुहार लगाने लगा. हालांकि ये वीडियो किसने वायरल किया, अब पुलिस ये पता लगाने में जुटी है.

(अन्य वायरल खबरों को ऊपर शेयर किए गए लिंक पर क्लिक कर देखें.)

ADVERTISEMENT

लखनऊ में दबंगों की दबंगई, तेज आवाज में DJ बजाने मना किया तो मेजर की गाड़ी में लगा दी आग

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT