अतीक अहमद की तरफ से आती थी गुलाबी-सफेद पर्ची और डर जाते थे बिल्डर्स!
Atiq Ahmad News: जी हां, अतीक अहमद का चुनाव टैक्स लेता था. ना सरकार ना पुलिस, सबसे माई बाप अतीक अहमद ही था.
ADVERTISEMENT
Atiq Ahmad News: जी हां, अतीक अहमद का चुनाव टैक्स लेता था. ना सरकार ना पुलिस, सबसे माई बाप अतीक अहमद ही था.
Atiq Ahmad News: जी हां, अतीक अहमद का चुनाव टैक्स लेता था. ना सरकार ना पुलिस, किसी का खौफ अतीक अहमद को नहीं था. खुद का राज और खुद की वसूली. चुनाव से पहले अतीक अहमद बड़े बिल्डर और व्यवसाय से जुड़े बड़े कारोबारियों से चुनाव लड़ने के खास टैक्स लेता था. ऐसे में दो पर्चियां दी जाती थीं. पहली पर्ची गुलाबी रंग की होती थी. ये जिस बिजनेसमैन को दी जाती थी, वो 3 से पांच लाख रुपए देता था. फिर आती सफेद रंग पर्ची. इसकी कीमत थी 5 लाख से ऊपर थी. इसके बाद इन पैसों को बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एकाउंट में जमा कराया जाता था. दरअसल, अतीक का अपना बिल्डर नैक्सस था. वह जमीन पर अवैध कब्ज करता था और फिर बिल्डर्स के जरिए उससे पैसा कमता था. ऐसे ही एक नाम मोहम्मद मुस्लिम का.
ADVERTISEMENT
अतीक अहमद से जुड़ी इस एक्सक्लूसिव जानकारी को खबर के शुरुआत में शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देखा और सुना जा सकता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT