Atiq Ahmad : तो अतीक को मारने के पीछे थी ये बड़ी वजह.. सन्नी ने ये बताया..
Atiq Ahmad : तो अतीक को मारने के पीछे थी ये बड़ी वजह.. सन्नी ने ये बताया..
ADVERTISEMENT
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है.. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने हत्याकांड में तीनों शूटर लवलेश तीवारी, सनी सिंह और आरुण मौर्य को ही मुख्या आरोपी माना है.. यूपी पुलिस द्वारा अब तक की जांच में किसी चौथे शख्स का नाम नहीं आया है.. साथ ही हत्या में इस्तेमाल हुए जिगना पिस्टल लेकर भी खुलासा हुआ है.. पुलिस के अनुसार, आरोपी सनी को दिल्ली में गोगी गैंग के लोगों ने जिगाना पिस्टल दी थी..