Akhilesh Yadav Vs SP MLA: अखिलेश यादव को उनके विधायकों ने ही हरा दिया!
Akhilesh Yadav Vs SP MLA: अखिलेश यादव को उनके विधायकों ने ही हरा दिया!
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav Vs SP MLA: अखिलेश यादव को उनके विधायकों ने ही हरा दिया!
Akhilesh Yadav Vs SP MLAतो ये हैं अखिलेश की सुस्त साइकिल को पंचर करने वाली वो कीलें,जो शायद अब अखिलेश यादव को बड़ी तेज़ से चुभें..सपा विधायक रफी अंसारी और पूर्व कैबिनेट मंत्री और सपा के बड़े नेता शाहिद मंजूर के ये वीडियो वायरल हो रहे हैं. जो बता रहे हैं कि आखिर कैसे अखिलेश यादव की मेहनत पर फिर गया पानी. कैसे मेरठ की सड़कों पर अखिलेश की दौड़ पर लग गई बगावत की ब्रेक कि आखिर कैसे अखिलेश के अपनों की वजह से उड़ गई ओवैसी की पतंग मेरठ में. दरअसल, मेरठ मेयर के लिए सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को अपना उम्मीदवार बनाया तो मानो सपा के मुस्लिम नेताओं को ये बात नागवार गुजरी. बगावत,भीतर घात की खबरों के बीच अखिलेश यादव ने मेरठ में रोड शो किया और रफीक अंसारी घर पहुंचकर बड़ा संदेश देते हैं कि सब ठीक ठाक है.लेकिन फिर नतीजों में लगता है सपा को भारी झटका.ओवैसी भी साइकिल को पस्त करते यहां नजर आते हैं और अब सामने आ गई है वजह.दो वीडियो वारल होने के बाद पहले मेरठ शहर से सपा विधायक रफीक अंसारी का वायरल वीडियो देखिए#Meerut #akhileshyadav #sp #SPMLA #UPT005
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT