Afzal Ansari:तो चली ही गई माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता
Afzal Ansari:तो चली ही गई माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता
ADVERTISEMENT
Afzal Ansari:तो चली ही गई माफिया मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी की लोकसभा सदस्यता
तो आखिरकार चली ही गई माफिया मुख्तार अंसारी के बड़े भाई अफजाल अंसारी की सदस्यता..गैंगस्टर एक्ट के केस में गाजीपुर एमपी-एमएलए कोर्ट से चार साल की सजा सुनाए जाने के बाद ये माना जा रहा था..कि अब अफजाल अंसारी की सदस्यता जाना तय है..जिसके लिए कल लोकसभा सचिवालय की ओर से इसे लेकर नोटिफिकेशन भी जारी हो गया..दरअसल जनप्रतिनिधित्व अधिनियम के मुताबिक अगर कोई जनप्रतिनिध अपनी विधायकी या सांसदी के दौरान दो साल या उससे ज्यादा सजा पाता है तो उसकी सजा की तारीख से उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाने का प्रावधान है..वहीं साथ ही जेल में समय बिताने के बाद छह साल के लिए अयोग्यता बरकरार रहेगी..यानि कि इस हिसाब से 2024 के चुनाव के लिए भी अंसारी परिवार के लिए ये बड़ा झटका माना जा रहा है…gfx in आपको बता दें कि 29 अप्रैल को गाजीपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल अंसारी और मुख्तार अंसारी को गैंगस्टर एक्ट के 14 साल पुराने मामले में सजा सुनाई थी..अफजाल को 4 साल की सजा जबकि मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा..अफजाल अंसारी गाजीपुर की मोहम्मदाबाद सीट से 5 बार विधायक रहे हैं जबकि दो बार सांसद चुने गए..2019 में वो गाजीपुर लोकसभा सीट से बीएसपी के सिंबल पर चुनाव जीत कर दोबारा संसद पहुंचे थे #RPT0120
Afzal Ansari Disqualified From Loksabha
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT