एग्जिट पोल

‘विदेशी यूपी विकास’ से मनीष सिसोदिया के अयोध्या दौरे तक, यूपी में क्या हुआ वायरल

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर ‘विदेशी यूपी विकास’ तो आपने देख ही लिया होगा. जहां लोगों ने तरह तरह के विकास की तस्वीरें साझा करते हुए बताया…

social share
google news

सोशल मीडिया पर ‘विदेशी यूपी विकास’ तो आपने देख ही लिया होगा. जहां लोगों ने तरह तरह के विकास की तस्वीरें साझा करते हुए बताया की ये यूपी का है. जैसे,”कानपुर देहात का म्युनिसिपालिटी ऑफिस”.”प्रयागराज में संगम तट पर स्नान के बाद मां गंगा की परिक्रमा करते श्रद्धालुओं की तस्वीरें” और तो और “योगी जी की असीम कृपा से गोरखपुर के जंगल कौड़िया विकास खंड में बन रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र”.

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

वहीं विपक्ष भी टांग खींचने में कमी नहीं छोड़ा. यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साक्षा करते हुए लिखा,”लखनऊ के गोमती नदी में “अंडर वॉटर” सीएम ऑफिस”

ADVERTISEMENT

वहीं सपा नेता आई पी सिंह लिखते हैं,”विधानसभा में योगी जी का बंगाल दौरा वोट तो नहीं दिला सका, पर योगी आदित्यनाथ जी वहाँ से तस्वीरें जरूर बटोर लाए हैं।अब कलकत्ता की सड़कों को UP का बताकार विज्ञापन दिए जा रहे हैं। जोगी जी, वाह जोगी जी”

इस मौके पर ना केवल राजनीतिक बल्कि कलाकारों ने भी ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी अपनी तस्वीर साझा की. पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले कलाकार श्याम रंगीला ने भी अपनी एक तस्वीर साक्षा की. यह तस्वीर सिंगापुर की थी लेकिन उन्होने इसे पोस्ट कर लिखा,”उत्तरप्रदेश की यह कौनसी जगह है बताइए ?”

श्याम के इस पोस्ट पर रिट्वीट करते हुए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रिचा चड्ढा लिखती हैं,भदोही नगर पालिका if I am not mistaken”

बहरहाल आपको बता दें की इंडियन एक्सप्रेस के अखबार में योगी सरकार के एक विज्ञापन में तस्वीरें यूपी की जगह पश्चिम बंगाल की बताई गई. इसी मुद्दे पर पंश्चिम बंगाल से लेकर यूपी हर जगह योगी सरकार की किरकिरी हुई.

हालांकि, अखबार के ऐड में छपी गलत तस्वीर के लिए इंडियन एक्सप्रेस ने खेद जताया. अखबार ने कहा है,”मार्केटिंग विभाग द्वारा बनाए गए यूपी के विज्ञापन पर अनजाने में एक गलत फोटो को शामिल कर लिया गया था. गलती के लिए गहरा खेद है”

बंगाल से लेकर यूपी तक किरकिरी के बाद योगी का बयान

अखबार में हुई गलती के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 सितंबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. कुशीनगर में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा,”साल 2017 से पहले अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे”

इसके अलावा धारा 370 की याद दिलाते कहा,”क्या राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले राम मंदिर बनवाते? कश्मीर से धारा 370 हटाते? तालिबानी सोच वाले तीन तलाक को खत्म करते? बिच्छू कहीं भी होगा तो डंसेगा ही”

मनीष सिसोदिया का ये चेहरा देखा है क्या?

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा हो या सपा सभी पार्टियां तैयारी करने में लगी हुई है. इसी क्रम में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी को यूपी में मजबूत करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. यहां उन्होने भगवान राम के दर्शन के बाद सारा कामकाज शुरू किया. इस दौरान उन्होने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा,”आज रामलला के दर्शन करने जा रहा हूँ. अयोध्या में प्रभु श्रीराम ने जनता की ख़ुशहाली की सत्ता का ऐसा मानक स्थापित किया कि ‘राम राज’ आज भी स्वच्छ शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्रेरणा माना जाता है. प्रभु चरणों में यही विनती है कि हमारे विचारों को सदैव पवित्र बनाए रखने की कृपा बनी रहे.”

इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरते हुए उन्हीं के पुराने ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होने लिखा था,”मंदिर दर्शन की जगह सरकारी स्कूलों के दर्शन की राजनीतिक परम्परा होती तो देश के हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा मिल रही होती.”

इसके साथ ही आज क्या है वायरल के इस एपिसोड में कुछ और भी दिलचस्प वाकये हैं. उनके बारे में जानने के लिए सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो को देखिए.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT