‘विदेशी यूपी विकास’ से मनीष सिसोदिया के अयोध्या दौरे तक, यूपी में क्या हुआ वायरल
सोशल मीडिया पर ‘विदेशी यूपी विकास’ तो आपने देख ही लिया होगा. जहां लोगों ने तरह तरह के विकास की तस्वीरें साझा करते हुए बताया…
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर ‘विदेशी यूपी विकास’ तो आपने देख ही लिया होगा. जहां लोगों ने तरह तरह के विकास की तस्वीरें साझा करते हुए बताया…
सोशल मीडिया पर ‘विदेशी यूपी विकास’ तो आपने देख ही लिया होगा. जहां लोगों ने तरह तरह के विकास की तस्वीरें साझा करते हुए बताया की ये यूपी का है. जैसे,”कानपुर देहात का म्युनिसिपालिटी ऑफिस”.”प्रयागराज में संगम तट पर स्नान के बाद मां गंगा की परिक्रमा करते श्रद्धालुओं की तस्वीरें” और तो और “योगी जी की असीम कृपा से गोरखपुर के जंगल कौड़िया विकास खंड में बन रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र”.
Municipality Office , Kanpur Dehat, UP..#ChoriKaVikas pic.twitter.com/5NU1gNoJfs
— Vinay Kumar Dokania (@VinayDokania) September 12, 2021
प्रयागराज में संगम तट पर स्नान के बाद माँ गंगा की परिक्रमा करते श्रद्धालु। #TransformingUP pic.twitter.com/jDKesDrXvE
— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 13, 2021
ADVERTISEMENT
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
योगी जी की असीम कृपा से
गोरखपुर के जंगल कौड़िया विकास खंड में बन रहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र। ?? pic.twitter.com/gJFVcbZG2F— Surya Pratap Singh IAS Rtd. (@suryapsingh_IAS) September 12, 2021
वहीं विपक्ष भी टांग खींचने में कमी नहीं छोड़ा. यूपी कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साक्षा करते हुए लिखा,”लखनऊ के गोमती नदी में “अंडर वॉटर” सीएम ऑफिस”
ADVERTISEMENT
लखनऊ के गोमती नदी में “अंडर वॉटर” सीएम ऑफिस#ChoriKaVikas pic.twitter.com/Cn7KEHJvDT
— UP Congress (@INCUttarPradesh) September 12, 2021
वहीं सपा नेता आई पी सिंह लिखते हैं,”विधानसभा में योगी जी का बंगाल दौरा वोट तो नहीं दिला सका, पर योगी आदित्यनाथ जी वहाँ से तस्वीरें जरूर बटोर लाए हैं।अब कलकत्ता की सड़कों को UP का बताकार विज्ञापन दिए जा रहे हैं। जोगी जी, वाह जोगी जी”
विधानसभा में योगी जी का बंगाल दौरा वोट तो नहीं दिला सका, पर @myogiadityanath जी वहाँ से तस्वीरें जरूर बटोर लाए हैं।
अब कलकत्ता की सड़कों को UP का बताकार विज्ञापन दिए जा रहे हैं।
जोगी जी, वाह जोगी जी। pic.twitter.com/ysdOrroyJ9
— I.P. Singh (@IPSinghSp) September 12, 2021
इस मौके पर ना केवल राजनीतिक बल्कि कलाकारों ने भी ट्रोल करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी अपनी तस्वीर साझा की. पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले कलाकार श्याम रंगीला ने भी अपनी एक तस्वीर साक्षा की. यह तस्वीर सिंगापुर की थी लेकिन उन्होने इसे पोस्ट कर लिखा,”उत्तरप्रदेश की यह कौनसी जगह है बताइए ?”
उत्तरप्रदेश की यह कौनसी जगह है बताइए ? pic.twitter.com/GNPq3LfbYi
— Shyam Rangeela (@ShyamRangeela) September 12, 2021
श्याम के इस पोस्ट पर रिट्वीट करते हुए बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रिचा चड्ढा लिखती हैं,भदोही नगर पालिका if I am not mistaken”
भदोही नगर पालिका if I am not mistaken. https://t.co/TobUXPVlDL
— TheRichaChadha (@RichaChadha) September 12, 2021
बहरहाल आपको बता दें की इंडियन एक्सप्रेस के अखबार में योगी सरकार के एक विज्ञापन में तस्वीरें यूपी की जगह पश्चिम बंगाल की बताई गई. इसी मुद्दे पर पंश्चिम बंगाल से लेकर यूपी हर जगह योगी सरकार की किरकिरी हुई.
Ye Gorakhpur station hai, darwaaze oopar ki taraf khulenge pic.twitter.com/LdZH5m2VKI
— Sankarshan Thakur (@SankarshanT) September 12, 2021
हालांकि, अखबार के ऐड में छपी गलत तस्वीर के लिए इंडियन एक्सप्रेस ने खेद जताया. अखबार ने कहा है,”मार्केटिंग विभाग द्वारा बनाए गए यूपी के विज्ञापन पर अनजाने में एक गलत फोटो को शामिल कर लिया गया था. गलती के लिए गहरा खेद है”
A wrong image was inadvertently included in the cover collage of the advertorial on Uttar Pradesh produced by the marketing department of the newspaper. The error is deeply regretted and the image has been removed in all digital editions of the paper.
— The Indian Express (@IndianExpress) September 12, 2021
बंगाल से लेकर यूपी तक किरकिरी के बाद योगी का बयान
अखबार में हुई गलती के बाद यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 सितंबर को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. कुशीनगर में एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा,”साल 2017 से पहले अब्बा जान कहने वाले राशन हजम कर जाते थे”
#WATCH | Under PM Modi leadership, there is no place for appeasement politics….Before 2017 was everyone able to get ration?….Earlier only those who used to say 'Abba Jaan' were digesting the ration: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath in Kushinagar pic.twitter.com/CPr6IMbwry
— ANI UP (@ANINewsUP) September 12, 2021
इसके अलावा धारा 370 की याद दिलाते कहा,”क्या राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले राम मंदिर बनवाते? कश्मीर से धारा 370 हटाते? तालिबानी सोच वाले तीन तलाक को खत्म करते? बिच्छू कहीं भी होगा तो डंसेगा ही”
क्या राम भक्तों पर गोली चलवाने वाले राम मंदिर बनवाते? कश्मीर से धारा 370 हटाते? तालिबानी सोच वाले तीन तलाक को खत्म करते? बिच्छू कहीं भी होगा तो डंसेगा ही: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath pic.twitter.com/9gmGelaCY7
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 12, 2021
मनीष सिसोदिया का ये चेहरा देखा है क्या?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा हो या सपा सभी पार्टियां तैयारी करने में लगी हुई है. इसी क्रम में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी को यूपी में मजबूत करने के लिए अयोध्या पहुंचे हैं. यहां उन्होने भगवान राम के दर्शन के बाद सारा कामकाज शुरू किया. इस दौरान उन्होने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा,”आज रामलला के दर्शन करने जा रहा हूँ. अयोध्या में प्रभु श्रीराम ने जनता की ख़ुशहाली की सत्ता का ऐसा मानक स्थापित किया कि ‘राम राज’ आज भी स्वच्छ शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्रेरणा माना जाता है. प्रभु चरणों में यही विनती है कि हमारे विचारों को सदैव पवित्र बनाए रखने की कृपा बनी रहे.”
आज रामलला के दर्शन करने जा रहा हूँ. अयोध्या में प्रभु श्रीराम ने जनता की ख़ुशहाली की सत्ता का ऐसा मानक स्थापित किया कि ‘राम राज’ आज भी स्वच्छ शासन-प्रशासन की सर्वोच्च प्रेरणा माना जाता है.
प्रभु चरणों में यही विनती है कि हमारे विचारों को सदैव पवित्र बनाए रखने की कृपा बनी रहे.
— Manish Sisodia (@msisodia) September 13, 2021
इस ट्वीट पर लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर घेरते हुए उन्हीं के पुराने ट्वीट शेयर किया, जिसमें उन्होने लिखा था,”मंदिर दर्शन की जगह सरकारी स्कूलों के दर्शन की राजनीतिक परम्परा होती तो देश के हर बच्चे को बेहतरीन शिक्षा मिल रही होती.”
फिर खुद क्यों उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले सिसोदिया को अयोध्या जाने की याद आ गई pic.twitter.com/zg5bsiqWUv
— Mohit Babu ?? (@Mohit_ksr) September 13, 2021
इसके साथ ही आज क्या है वायरल के इस एपिसोड में कुछ और भी दिलचस्प वाकये हैं. उनके बारे में जानने के लिए सबसे ऊपर दिए गए यूपी तक के वीडियो को देखिए.
ADVERTISEMENT