UP: लंपी वायरस की ‘लंबी घेराबंदी’ का मास्टर प्लान तैयार, इम्यून बेल्ट से रुकेगा संक्रमण?
राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेजी से पांव पसार रहे लंपी वायरस (lumpy virus) की ‘लंबी…
ADVERTISEMENT

राजस्थान और मध्य प्रदेश के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेजी से पांव पसार रहे लंपी वायरस (lumpy virus) की ‘लंबी घेराबंदी’ की तैयारियां शुरू हो गयी हैं. योगी सरकार ने पीलीभीत से इटावा तक लगभग तीन सौ किलोमीटर लंबी इम्यून बेल्ट के जरिए लंपी वायरस को घेरने का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है.









