UP Weather Update: अगले दो दिन तक इन जिलों में होगी जोरदार बारिश, यहां के लोग रहेंगे निराश
उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इस बार मॉनसून फीका रहा है. सूबे के कई जिले के लोगों को अभी मूसलाधार बारिश का बेसब्री से…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में इस बार मॉनसून फीका रहा है. सूबे के कई जिले के लोगों को अभी मूसलाधार बारिश का बेसब्री से इंतजार है. खुद राज्य सरकार ने भी माना है कि इस साल 31 जुलाई तक राज्य में 191.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि 2021 में 353.65 मिमी और 2020 में 349.85 मिमी बारिश हुई थी. अब ऐसे में लोगों को यह जानने की दिलचस्पी है आने वाले दिनों में राज्य के किन-किन इलाकों में बारिश होगी. आपके इसी सवाल का यूपी तक ने मौसम विभाग की आधिकारिक प्रेस रिलीज से जवाब तलाशने की कोशिश की है. हम आपको अपनी रिपोर्ट में बताएंगे कि 2 और 3 अगस्त को यूपी के किन-किन इलाकों में बारिश होने की संभावना है.









