Weather Update: यूपी में अभी भी जारी रहेगा शीतलहर का कहर! जानिए ताजा अपडेट

यूपी तक

UP Weather Update: ठंड का मौसम शबाब पर है. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ गई…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

UP Weather Update: ठंड का मौसम शबाब पर है. उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में तापमान में गिरावट आने के साथ ही ठंड बढ़ गई है. समूचे यूपी में अब ठिठुरन काफी बढ़ गई है. वहीं, प्रदेश के कई हिस्सों में जमकर कोहरा पड़ रहा है, जिससे यातायात काफी प्रभावित हो रहा है. बढ़ती ठंड के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, अगले 2 दिनों तक ठंड बढ़ने के आसार हैं. शीतलहर को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है. लखनऊ डीएम ने आदेश दिया है कि राजधानी के सभी स्कूल 31 दिसंबर तक सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुलेंगे. इसी तरह गाजियाबाद जैसे अन्य जिलों की भी स्कूल टाइमिंग में बदलाव हुआ है.

इससे पहले मौसम वैज्ञानिक डॉ. दानिश ने बताया था कि अगले कुछ दिनों तक पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिम उत्तर प्रदेश में ठंड रहेगी. रात में घना कोहरा भी देखने को मिलेगा और सुबह होते होते गलन भी थोड़ी बढ़ जाएगी. डॉ. दानिश के अनुसार, जैसे-जैसे सुबह का समय बीतता जाएगा वैसे-वैसे गर्माहट महसूस होने लगेगी.

मौसम वैज्ञानिक डॉ. दानिश ने बताया कि कोहरा पड़ने से किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि कोहरे के बाद धूप भी निकलेगी. ऐसे में फसल को नुकसान नहीं होगा. डॉ. दानिश के अनुसार, 23 दिसंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बादल बनेंगे. मगर राहत की बात यह रहेगी कि बादल बनने से बारिश नहीं होगी. वहीं, 24 दिसंबर को बदली कम होने लगेगी. बादल की घटा छठ जाएगी. हालांकि ठंड के मौसम में हवा की रफ्तार ज्यादा नहीं रहेगी.

आपके जिले में आज क्या रहेगा तापमान?

यह भी पढ़ें...

आपको बता दें कि इन सब के बीच लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर समेत अन्य जिलों के तापमान में गिरावट आई है.

  • मौसम विभाग से मिली ताजा जानकारी के अनुसार, आज यानी मंगलवार को राजधानी लखनऊ का न्यूनतम 9 डिग्री जबकि अधिकतम तामपान 22 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • कानपुर का न्यूनतम 5 डिग्री जबकि अधिकतम तामपान 21 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

  • वाराणसी में न्यूनतम 11 डिग्री जबकि अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.

  • मौसम विभाग के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में 10 और गाजियाबद जिले में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

  • बता दें कि मेरठ में न्यूनतम 9 डिग्री जबकि अधिकतम 19 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने की उम्मीद है.

  • काशी: ‘भगवान को भी लगी ठंड’, शीतलहर से बचाने के लिए मूर्तियों को पहनाए गए ऊनी कपड़े

      follow whatsapp