2 साल की सजा मिलने के बाद भी नहीं जाएगी अब्बास अंसारी की विधायकी? वकील दरोगा सिंह ने किया बड़ा दावा
माफिया मुख्तार अंसारी के बेट अब्बास अंसारी को मऊ कोर्ट से 2 साल की सजा का ऐलान होते ही अब विधायकी भी खत्म हो गई है. इसके बाद अब्बास अंसारी के वकील दरोगा सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक बड़ा दावा किया है.
ADVERTISEMENT

Abbas Ansari Advocate Daroga singh
माफिया मुख्तार अंसारी के बेट अब्बास अंसारी को मऊ कोर्ट से 2 साल की सजा का ऐलान होते ही अब विधायकी भी खत्म हो गई है. बता दें कि अब्बास अंसारी ने 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान 'अधिकारियों से हिसाब किताब' करने से संबंधी धमकी भरा बयान दिया था. अब इसी हेट स्पीच मामले में कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई है. जनप्रतिनिधि कानून के मुताबिक, 2 साल या दो साल से अधिक सजा मिलने पर अब अब्बास अंसारी की विधायकी रद्द हो जाएगी. मगर इस बीच अब्बास अंसारी के वकील दरोगा सिंह का एक बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने एक बड़ा दावा किया है.









