सहारनपुर के दादा-दादी ने बेटी संग मिलकर क्यों छीनी अपनी मासूम पोती इशिका की जिंदगी? वजह जान होश उड़ जाएंगे
UP News: सहारनपुर के दादा-दादी सरिता और धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा किया है, जिसने जानने के बाद पुलिस भी सन्न रह गई है. इन दोनों ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपनी पोती इशिका को ही मार डाला. इसके पीछे की वजह जो सामने आई है, वह हैरान कर देने वाली है.
ADVERTISEMENT

UP News
UP News: क्या कोई दादा-दादी अपनी ही मासूम पोती को मार सकते हैं? उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से जो मामला सामने आया है, उसने सभी को हिला कर रख दिया है. यहां दादा-दादी ने अपनी बेटी के साथ मिलकर अपनी ही 5 महीने की पोती को मार डाला. उसका गला रेत डाला. दादी ने खुद अपने हाथों से अपनी पोती का गला रेता और उसे मौत के घाट उतार दिया. जानिए ये सनसनीखेज मामला









