संसद भवन के पास वाली ये किस मस्जिद में चले गए अखिलेश यादव! उठे सवाल तो दिया ये रिएक्शन
UP News: अखिलेश यादव सपा के कई सांसदों के साथ दिल्ली की एक मस्जिद में गए थे. अब इसी को लेकर सियासी बवाल हो गया है.
ADVERTISEMENT

UP News: मान सूत्र सत्र को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और सांसद अखिलेश यादव, अपने सभी सांसदों के साथ दिल्ली में जुटे हुए हैं. अब अखिलेश यादव के एक दौरे को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा सपा पर हमलावर हो गया है.
दरअसल संसद भवन के पास में एक मस्जिद है. भाजपा का आरोप है कि अखिलेश यादव ने इस मस्जिद को पार्टी का दफ्तर बना दिया है. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से अखिलेश यादव और सपा के ऊपर आरोप लगाए गए हैं.
मस्जिद में अखिलेश के साथ कौन-कौन मौजूद?
दरअसल जिस मस्जिद में अखिलेश यादव, अपनी पत्नी सांसद डिंपल यादव समेत कई सपा सांसदों के साथ बैठे हैं, उस मस्जिद के इमाम रामपुर से सपा सांसद मोहिबुल्लाह नदवी हैं.
यह भी पढ़ें...
इस फोटो में सांसद धर्मेंद्र यादव, संभल सांसद समेत सपा के कई सांसद दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को खुद धर्मेंद्र यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
अखिलेश यादव की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीर में दिख रहा है कि सभी नेता मस्जिद में बैठे हुए हैं और आपस में बात कर रहे हैं. भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा का आरोप है कि अखिलेश यादव ने मस्जिद को सपा का कार्यालय बना दिया है. अब भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन का ऐलान भी कर दिया है.
अखिलेश यादव ने पूरे विवाद पर क्या कहा?
अब अखिलेश यादव का इस पूरे मामले पर रिएक्शन सामने आया है. सपा मुखिया ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा लोगों में दूरियां देखना चाहती है. इसलिए मेरे मस्जिद जाने पर ये पूरा विवाद खड़ा किया गया है. अखिलेश यादव ने कहा, आस्था जोड़ती है. मगर भाजपा चाहती है कि लोग एकजुट नहीं रहें. वह बंटे रहे. अखिलेश यादव ने साफ कहा कि उनकी सभी धर्मों में आस्था है.
वीडियो देखिए