संभल से अनुज चौधरी की विदाई में दिखा गजब का नजारा, कई इंतजाम धरे के धरे रह गए और कुछ यूं निकले पहलवान अफसर
संभल में अपने कार्यकाल के दौरान जमकर चर्चा में रहे पुलिए अधिकारी अनुज चौधरी का अब तबादल हो गया है. उन्हें अब ASP ग्रामीण फिरोजाबाद का चार्ज मिला है. उनकी विदाई के मौके पर चंदौसी में लोग भावुक हो गए, जब उन्होंने घोड़े-बग्गी पर बैठने से इनकार कर दिया. इस दौरान और क्या क्या हुआ सब विस्तार से खबर में आगे देखें.
ADVERTISEMENT

Anuj Chaudhary
ASP Anuj Chaudhary News: संभल के चर्चित पुलिस अधिकारी अर्जुन अवार्ड विजेता अनुज चौधरी की विदाई के मौके पर अद्भुत नजारा देखने को मिला है. उन्हें धूमधाम के साथ विदाई दी गई, लेकिन कई तैयारियां आखिर तक धरी की धरी रह गईं. आपको बता दें कि अनुज चौधरी का तबादला ASP ग्रामीण के पद पर फिरोजाबाद कर दिया गया है. उनकी विदाई में पुलिस अधिकारी, स्थानीय लोग और फैंस जुटे.









