लेटेस्ट न्यूज़

संभल के विनोद ने आधार कार्ड में पिता की उम्र 21 साल कम करवाकर किया ये फ्रॉड, IPS अनुकृति ने यूं खोली पोल

हर्ष वर्धन

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अंतर्राज्यीय फर्जी बीमा पॉलिसी केस में दिन पर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. गुरुवार, 6 मार्च को संभल की एएसपी अनुकृति शर्मा ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया.

ADVERTISEMENT

Sambhal News
Sambhal News
social share
google news

Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अंतर्राज्यीय फर्जी बीमा पॉलिसी केस में दिन पर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. गुरुवार, 6 मार्च को संभल की एएसपी अनुकृति शर्मा ने इस मामले में चौंकाने वाला खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इस केस में पुलिस ने विनोद नामक आरोपी को अरेस्ट किया है. एएसपी शर्मा ने बताया कि विनोद उन लोगों को टारगेट करता था जिनकी जल्द ही किसी बीमारी से मौत हो सकती थी. इसके बाद वह उन लोगों के नाम पर वाहन खरीददता और फ्रॉड को अंजाम देता. मगर इसके साथ-साथ आरोपी विनय ने एक और बड़ा कांड किया, जिसकी जानकारी आप आगे खबर में तफ्सील से जानिए.

IPS अनुकृति शर्मा ने बताया कि विनोद ने दिनेश नामक शख्स को टारगेट किया जो टीबी की गंभीर बीमारी से जूझ रहा था. विनोद ने दिनेश के नाम पर एक बाइक और ट्रैक्टर खरीदा. विनोद ने न्यूनतम पैसे चुकाए जबकि बकाया राशि का लोन करा लिया. दिनेश की मौत के बाद वो लोन माफ हो गया, क्योंकि वह इंश्योर्ड था. इसके बाद ट्रैक्टर को विनोद ने किसी दूसरे आदमी को पूरी रकम में बेच दिया और सारे पैसे अपने कब्जे में ले लिए. एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि विनोद ने ट्रैक्टर खरीदने के बाद दिनेश की पत्नी नीतू को नॉमिनी बना दिया था, जबकि उसे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी. उन्होंने कहा कि नीतू अब दरदर भटक रही है. 

पिता को भी बनाया शिकार

एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि विनोद ने अपने पिता पंचम सिंह को भी नहीं छोड़ा. विनोद ने पिता की मौत से पहले एक बाइक, स्कूटर व ट्रैक्टर खरीदा और फिर फ्रॉड को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें...

विनोद ने अपने ही पिता की उम्र 21 साल घटवा दी

IPS अनुकृति ने बताया कि जब इस मामले की तफ्तीश की जा रही थी कि तब पता चला कि विनोद ने अपने पिता के आधार कार्ड के डेटा संग छेड़छाड़ की. उन्होंने बताया कि विनोद ने अपने पिता की उम्र आधार कार्ड में 21 साल कम करवाई ताकि उनका प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) में पंजीकरण कराया जा सके.

एएसपी शर्मा ने बताया कि विनोद को जब अरेस्ट किया गया तो उसके पास से उसके पिता के पंचम सिंह के दो आधार कार्ड मिले. एक पर पंचम की उम्र 1 जनवरी 1955 थी जबकि दूसरे कार्ड पर जन्मतिथि जुलाई 1976 थी. पूछताछ में विनोद ने बताया कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि पीएमजेजेबीवाई में सिर्फ 50 साल से कम उम्र के लोग ही आवेदन करा सकते हैं. मगर उसके पिता 50 साल से ज्यादा था और उसे बीमा का पैसा हड़पना था, ऐसे में उसने इस अपराध को अंजाम दिया. उन्होंने आगे बताया कि विनोद की गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. 

    follow whatsapp