UP weather update: मौसम विभाग ने यूपी के 35 शहरों में बारिश, इन जगहों पर वज्रपात का अलर्ट जारी किया, 4 जुलाई का IMD का अपडेट देखिए

यूपी तक

उत्तर प्रदेश के 35 से ज्यादा जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी, 4 जुलाई को प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, कुशीनगर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट. IMD ने जारी किया मौसम अपडेट.

ADVERTISEMENT

 दिल्ली में मानसून की पहली बारिश
Rain and lightning alert in over 35 districts of Uttar Pradesh (File Pic)
social share
google news

UP weather alert, 4 July IMD alert: उत्तर प्रदेश में मॉनसून ने आखिरकार रफ्तार पकड़ ली है. राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अलग-अलग इलाकों में बारिश, बादल गरजने और वज्रपात (बिजली गिरने) का भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अलर्ट जारी किया है. विभाग ने 4 जुलाई (गुरुवार) को कई जिलों में भारी बारिश और ठनका गिरने की चेतावनी दी है.

इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश

4 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी और संत रविदास नगर (भदोही) में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, गाजीपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और आस-पास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश हो सकती है.

इन जिलों में गरज-चमक और बिजली गिरने का खतरा

बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी इन जिलों के लिए जारी की गई है: आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, प्रतापगढ़, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, सिद्धार्थनगर, एटा, बलरामपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर. 

यह भी पढ़ें...

ये भी देखें: अगले 7 दिनों तक दिल्ली-NCR में जानिए बारिश और मौसम का पूरा हाल

किन जिलों में हो सकती है लगातार बारिश?

लगभग सभी जगहों पर बारिश वाले जिले: चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर

कई जगहों पर बारिश वाले जिले: गाजीपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, इटावा, आगरा

यहां नीचे देखिए साप्ताहिक मौसम परिचर्चा

आने वाले दिनों का अलर्ट (3 से 9 जुलाई तक)

  1. 03-05 जुलाई: पूर्वी यूपी और पश्चिमी राजस्थान में भारी वर्षा संभव
  2. 05-09 जुलाई: पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश
  3. 04-06 जुलाई: पूर्वी राजस्थान में मूसलधार बारिश की संभावना
  4. वेस्टर्न हिमालय और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में अगले 7 दिनों तक कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होती रहेगी.

तापमान का ताजा हाल

झांसी: न्यूनतम 25.3℃, अधिकतम 29.2℃
हमीरपुर: न्यूनतम 28.2℃, अधिकतम 35.2℃

क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक?

हमारे सहयोगी वेबसाइट किसान Tak को आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया है कि, 'पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं. वहीं पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है. लोगों को खुले में न निकलने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी जाती है.'

    follow whatsapp