सपा सांसद इकरा हसन का आपत्तिजनक AI एडिट वीडियो वायरल करने वाले मेवात के नूह से निकले, आगे क्या हुआ?

यूपी तक

UP News: उन युवकों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्होंने सपा सांसद इकरा हसन की बेहद आपत्तिजनक वीडियो AI ऐप के जरिए बनाकर उसे वायरल किया था.

ADVERTISEMENT

iqra hasan, SP MP iqra hasan, iqra hasan Video, iqra hasan ai video, up news, up politics, इकरा हसन, सपा सांसद इकरा हसन, इकरा हसन वीडियो, यूपी न्यूज
SP MP iqra hasan
social share
google news

UP News: AI ऐप के जरिए देशभर से साइबर ठगी और अश्लील वीडियो बनाने के कई मामले सामने आ चुके हैं. मगर इस बार समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन इसका शिकार हुई हैं. दरअसल सोशल मीडिया पर सपा सांसद इकरा हसन की की एडिट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. आपत्तिजनक वीडियो में एक युवक सपा सांसद के साथ दिख रहा है. ये वीडियो AI ऐप के जरिए बनाई गई है.

बता दें कि इस एडिट वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हड़कंप मच गया है. इसी बीच उन युवकों की भी पहचान कर ली गई है, जिन्होंने सपा सांसद की बेहद आपत्तिजनक वीडियो AI ऐप के जरिए बनाकर उसे वायरल किया था.

सपा सांसद ने किया कांग्रेस महिला जिला अध्यक्ष को फोन

सोमवार को वीडियो वायरल होने के बाद सपा सांसद इकरा हसन का फोन नूह कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्ष रजिया बानो के पास आया और नूंह से जारी वीडियो के बारे में जानकारी दी. रजिया बानो और अन्य सामाजिक संगठनों ने वीडियो की तहकीकात की तो पता चला कि यह वीडियो नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका के गांव आमका से बनाई गई है.

यह भी पढ़ें...

सोमवार की रात रजिया बानो और मेवात के अन्य सामाजिक संगठनों के लोग आमका पहुंचे और दोनों युवकों को बुलाकर धमकाया. युवकों के माता पिता को बुलाकर भी पूरे मामले से अवगत कराया.

युवकों ने कान पकड़कर मांगी माफी

इस मामले को देख पूरा गांव इकट्ठा हो गया. इस दौरान सामाजिक लोगों की एक पंचायत हुई. पंचायत में दोनों युवकों ने कान पकड़कर माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने सांसद की वीडियो को एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल किया है. दोनों के परिवार के लोगों ने भी समाज से माफी मांगी. रजिया बानो और अन्य लोगों ने दोनों युवकों के साथ कुछ मारपीट भी करते हुए उन्हें आगे से ऐसा नहीं करने की चेतावनी दी. रजिया बानो ने कहा कि सांसद इकरा हसन दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में थी, लेकिन उनसे पूरे समाज ने माफी मांगते हुए ऐसा नहीं करने की अपील की.

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रजिया बानो ने दोनों युवकों से माफी मंगवाते हुए एक वीडियो भी जारी किया है. इसके साथ ही पंचायत में सांसद इकरा हसन को फोन कर पूरे मामले की जानकारी भी दी. 

    follow whatsapp