देहाती फिल्मों के सुपरस्टार उत्तर कुमार ने अपने फार्म हाउस बुलाया और...मशहूर हरियाणवी एक्ट्रेस के गंभीर आरोप

मयंक गौड़

UP News: देहाती फिल्मों से सुपरस्टार उत्तर कुमार के खिलाफ गंभीर आरोप लगे हैं. हरियाणवी एक्ट्रेस ने पुलिस में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.

ADVERTISEMENT

Uttar Kumar, Uttar Kumar rape allegation, Haryanvi actress sexual harassment case, Raji Bol Ja actress, Haryanvi film industry scandal, Actor Uttar Kumar, Ghaziabad, Ghaziabad police, उत्तर कुमार, फिल्म स्टार उत्तर कुमार, गाजियाबाद, यूपी न्यूज
UP News
social share
google news

UP News: देहाती फिल्मों के सुपरस्टार उत्तर कुमार अभी तक अपनी फिल्मों को लेकर चर्चाओं में बने रहते थे. मगर अब वह बुरी तरह से फंस चुके हैं. दरअसल एक मशहूर हरियाणी एक्ट्रेस ने उत्तर कुमार के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. आरोप है कि उत्तर कुमार ने फिल्मों में रोल, करियर और शादी के नाम पर उसका यौन शोषण किया.

शूटिंग के दौरान बनाया शिकार

पीड़ित एक्ट्रेस के मुताबिक, गाने की शूटिंग के दौरान उत्तर कुमार ने उसे बहकाया. उससे कहा कि वह उसे फिल्मों में बड़ा रोल दिलवाएंगे. उससे ये भी कहा कि वह उसके साथ शादी भी करेंगे. पीड़िता का कहना है कि पिछले 3 सालों से उत्तर कुमार उसे अपने फार्म हाउस और ऑफिस में बुला रहे हैं और उसे शारीरिक संबंध बना रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कौन है झांसी की पूजा जाटव? ससुर से बनाए संबंध,जेठ संग किया बच्चा पैदा और अब सास के साथ किया कांड

यह भी पढ़ें...

जब सवाल उठाएं तो जातिगत टिप्पणियां की

पीड़िता का कहना है कि वह उत्तर कुमार की बातों को सही मानती थी. उसे यकीन था कि वह उसके साथ शादी करेंगे. मगर जब काफी समय बीत गया तो उसने सवाल पूछने शुरू कर दिए, जिसके बाद उत्तर कुमार उसपर जातिगत टिप्पणियां करते रहे. उसे  धमकाया गया कि वह उसका भविष्य बर्बाद कर देंगे.

पुलिस ने अब तक क्या किया?

बता दें कि पीड़ित ने गाजियाबाद पुलिस में लिखित शिकायत की है. पीड़िता का कहना है कि उसने सारे सबूत पुलिस को सौंप दिए हैं. एसीपी शालीमार गार्डन अतुल कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको ये भी बता दें कि अभी तक पीड़िता के आरोपों पर उत्तर कुमार का कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.

ये भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में सनव्वर, आदिल और जुबैर चला रहे थे पंडित जी वैष्णो ढाबा, पैंट उतरवा की गई थी पहचान, अब ये ही फंसे

    follow whatsapp